संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश में ब्रॉडबैंड की पहुंच

Posted On: 13 FEB 2025 5:23PM by PIB Delhi

सरकार 4जी संतृप्ति परियोजना के तहत देश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में 4जी मोबाइल टावरों की स्थापना के माध्यम से दूरसंचार कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए डिजिटल भारत निधि के तहत विभिन्न योजनाओं को लागू कर रही है। 4जी संतृप्ति परियोजना का उद्देश्य देश के 24,680 ऐसे गांवों में 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराना है, जो अभी तक 4जी सेवाओं से वंचित हैं। इससे देश का हर गांव 4जी सेवाओं से जुड़ सकेगा।

"आत्मनिर्भर भारत" पहल के अनुरूप, बीएसएनएल ने देश भर में 4जी मोबाइल ब्रॉडबैंड के त्वरित रोलआउट के लिए पहले ही 78,162 ईनोड बी स्थापित कर दिए हैं। इसके अलावा, संशोधित भारत नेट कार्यक्रम के तहत कुल 1.5 करोड़ फाइबर टू द होम कनेक्शन की योजना बनाई गई है, जिसमें बीएसएनएल परियोजना प्रबंधन एजेंसी है।

संचार एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासनी चंद्रशेखर ने आज राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

एमजी/केसी/केके/एचबी


(Release ID: 2103332) Visitor Counter : 27


Read this release in: English , Urdu