विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
एएनआरएफ ने जेसी बोस अनुदान (जेबीजी) के अंतर्गत प्रस्ताव आमंत्रित किए
Posted On:
12 FEB 2025 4:47PM by PIB Delhi
अनुसंधान राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एएनआरएफ) ने वरिष्ठ भारतीय वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के उत्कृष्ट प्रदर्शन और योगदान को मान्यता देने के लिए जेसी बोस अनुदान (जेबीजी) नामक एक नई योजना शुरू करने की घोषणा की है जिससे अत्याधुनिक वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में उनके अनुसंधान को बढ़ाने के लिए इस अतिरिक्त वित्त पोषण के अवसर प्रदान किए जा सकें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिशों के अनुसार देश में वैज्ञानिक अनुसंधान की उच्च-स्तरीय रणनीतिक दिशा प्रदान करने के लिए एएनआरएफ एक शीर्ष निकाय है जिसका उद्देश्य अनुसंधान और विकास (आरएंडडी) को बढ़ावा देना, विकसित करना और अनुसंधान तथा नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह देश के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए सभी स्तरों पर क्षमता निर्माण का समर्थन करेगा।
जे.सी. बोस अनुदान वरिष्ठ स्तर के शोधकर्ताओं को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है जिन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (एस एंड टी) के विभिन्न क्षेत्रों जिनमें कृषि, चिकित्सा, साथ ही एस एंड टी के इंटरफेस पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान शामिल हैं, प्रकाशन रिकॉर्ड और शोध परिणाम, पेटेंट, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, पुरस्कार और अनुदान आदि जैसे उत्कृष्टता के साक्ष्य के साथ असाधारण उपलब्धियां हासिल की हों।
प्रतिभागियों को सक्रिय, वरिष्ठ भारतीय वैज्ञानिक या शोधकर्ता होना चाहिए, जिनके पास उत्कृष्टता का मान्य ट्रैक रिकॉर्ड हो, तथा जो किसी भारतीय संस्थान या विश्वविद्यालय में कम से कम प्रोफेसर स्तर के पद या समकक्ष पर कार्यरत हों।
यह अनुदान पांच साल की अवधि के लिए 25 लाख रुपये का वार्षिक अनुसंधान वित्तपोषण प्रदान करता है । इसके अतिरिक्त, कार्यान्वयन संस्थान को 1.0 लाख रुपये का वार्षिक अनुदान प्रदान किया जाएगा। यदि अनुदान की अवधि के दौरान प्रधान अन्वेषक (पीआई) सेवानिवृत्त हो जाता है, तो मेजबान संस्थान अगर पीआई की मेजबानी करने की इच्छा रखते हों तो इसे जारी रखा जा सकता है। अनुदान का लाभ 68 वर्ष की आयु तक उठाया जा सकता है।
पात्रता, वित्त पोषण दिशानिर्देश और आवेदन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए कृपया https://www.anrfonline.in/ANRF/jcbose_anrf पर ANRF पोर्टल पर जाएं ।
***
एमजी/केसी/एनकेएस
(Release ID: 2102479)
Visitor Counter : 72