रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का सिंगापुर दौरा

Posted On: 10 FEB 2025 4:20PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना के पहले प्रशिक्षण स्क्वाड्रन (1टीएस) ने 06 से 09 फरवरी 25 तक चांगी नौसेना बेस, सिंगापुर का दौरा किया। इसमें आईएनएस सुजाता, आईएनएस शार्दुल और आईसीजीएस वीरा शामिल थे। पोर्ट कॉल के दौरान 1टीएस के वरिष्ठ अधिकारी, कैप्टन अंशुल किशोर ने मैरीटाइम ट्रेनिंग एंड डॉक्ट्रिन कमांड के कमांडर कर्नल रिनसन चुआ होन लियाट से मुलाकात की। बातचीत में प्रशिक्षण पहलुओं और प्रशिक्षण एवं संचालन में भविष्य के सहयोग के अवसरों पर ध्यान केंद्रित किया गया। सिंगापुर गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त डॉ. शिल्पक अम्बुले ने 1टीएस के जहाजों का दौरा किया और 'मैत्री के सेतु बनाने' में भारतीय नौसेना की भूमिका पर जोर दिया। शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और सम्मान देने के लिए क्रांजी युद्ध स्मारक पर एक भव्य पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया।

भारतीय और सिंगापुर नौसेना के प्रशिक्षुओं ने लोगों के बीच आपसी संबंधों को सशक्त करते हुए मैत्रीपूर्ण खेल कार्यक्रमों में भाग लिया। भारतीय नौसेना के प्रशिक्षुओं ने क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा की समझ बढ़ाने के लिए सूचना संलयन केंद्र (आईएफसी) और चांगी क्षेत्रीय एचएडीआर समन्वय केंद्र (आरएचसीसी) का दौरा किया। उन्होंने आरएसएन संग्रहालय का भी दौरा किया, जहां उन्हें सिंगापुर की समुद्री विरासत के बारे में बहुमूल्य जानकारी मिली। युवा भारती और दिल्ली पब्लिक स्कूल, सिंगापुर के स्कूली बच्चों ने स्क्वाड्रन के जहाजों का दौरा किया। सामुदायिक सेवा के प्रति भारतीय नौसेना की वचनबद्धता के तहत श्री नारायण वृद्धाश्रम और नर्सिंग होम में दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया।

यात्रा का समापन 1टीएस के जहाज पर एक स्वागत समारोह के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के राजदूत, रिपब्लिक ऑफ सिंगापुर नेवी (आरएसएन) के अधिकारी एवं प्रशिक्षु, राजनयिक और सिंगापुर में भारतीय समुदाय के सदस्य शामिल हुए। इस यात्रा का सफल समापन भारत और सिंगापुर के बीच स्थायी समुद्री साझेदारी को उजागर करता है, जो भारत सरकार की 'पड़ोसी प्रथम', 'एक्ट ईस्ट' और सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास) नीतियों के अनुरूप है।

एमजी/केसी/एनके


(Release ID: 2102406) Visitor Counter : 24


Read this release in: English , Urdu