कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय कृषि में संरचनात्मक चुनौतियाँ

Posted On: 11 FEB 2025 5:26PM by PIB Delhi

भारत सरकार भारतीय कृषि में सुधार के लिए विभिन्न उपायों को क्रियान्वित कर रही है, जिसमें अनेक विकासात्मक कार्यक्रम, योजनाएं, सुधार और नीतियां शामिल हैं जिनका उद्देश्य कृषि उत्पादकता बढ़ाना, संसाधन उपयोग दक्षता बढ़ाना, टिकाऊ कृषि को बढ़ावा देना और बुनियादी ढांचे को मजबूत करना, किसानों को लाभकारी मूल्य सुनिश्चित करना आदि है। इनमें शामिल हैं:

      1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन (एनएफएसएनएम)
      2. राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएमईओ)-ऑयल पाम
      3. राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएमईओ)-तिलहन
      4. राष्ट्रीय सतत कृषि मिशन (एनएमएसए)
      5. राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन (एनएमएनएफ)
      6. परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई)
      7. मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता (एसएचएंडएफ)
      8. वर्षा आधारित क्षेत्र विकास (आरएडी)
      9. कृषिवानिकी
      10. फसल विविधीकरण कार्यक्रम (सीडीपी)
      11. कृषि विस्तार उप-मिशन (एसएमएई)
      12. बीज एवं रोपण सामग्री पर उप-मिशन (एसएमएसपी)
      13. एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच)
      14. राष्ट्रीय बांस मिशन
      15. राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन एवं शहद मिशन (एनबीएचएम)
      16. पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए जैविक मूल्य श्रृंखला विकास मिशन
      17. प्रति बूंद अधिक फसल (पीडीएमसी)
      18. कृषि विपणन के लिए एकीकृत योजना (आईएसएएम)
      19. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान)
      20. प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना (पीएम-केएमवाई)
      21. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई)/ पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईएस)
      22. प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान (पीएम-आशा)
      23. संशोधित ब्याज अनुदान योजना (MISS)
      24. कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ)
      25. 10,000 नए किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन और संवर्धन
      26. नमो ड्रोन दीदी
      27. स्टार्ट-अप्स और ग्रामीण उद्यमों के लिए कृषि निधि (एग्रीश्योर)
      28. कृषि मशीनीकरण उप-मिशन (एसएमएएम)
      29. डिजिटल कृषि मिशन

यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री रामनाथ ठाकुर ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/केसी/एनकेएस


(Release ID: 2102109) Visitor Counter : 58


Read this release in: English , Urdu