कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम 37वाँ स्थापना दिवस मनाएगा

Posted On: 11 FEB 2025 6:48PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसन्धान संस्थान (आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम) 12 फ़रवरी 2025 को अपना 37वाँ स्थापना दिवस मना रहा है, जो पौध संरक्षण और समेकित नाशीजीव प्रबंधन में लगभग चार दशकों की उत्कृष्टता को दर्शाता है। 37वाँ स्थापना दिवस एक यादगार कार्यक्रम होगा, जो संस्थान की विरासत और भविष्य के लिए दृष्टि को दर्शाता है।

इस कार्यक्रम में आईसीएआर के वरिष्ठ अधिकारी और जाने-माने कृषि वैज्ञानिक शामिल होंगे। पूर्व सचिव (डीएआरई) और डीजी-आईसीएआर कृषि भवन नई दिल्ली  डॉ. आरएस परोदा ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होने की सहमति दी है। डॉ. पी. के. चक्रवर्ती, पूर्व सदस्य एएसआरबी और पूर्व एडीजी (पीपी एंड बीएस), आईसीएआर, कृषि भवन, नई दिल्ली; डॉ. एस. एन. पुरी, पूर्व कुलपति, सीएयू, इम्फाल और पूर्व निदेशक, आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम, नई दिल्ली; और डॉ. पूनम जसरोटिया, एडीजी (पीपी एंड बीएस), आईसीएआर, कृषि भवन, नई दिल्ली इस अवसर की शोभा बढ़ाएंगे। डॉ. बीएल जलाली, पूर्व निदेशक, आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम, नई दिल्ली स्थापना दिवस व्याख्यान देंगे।

इस कार्यक्रम में दिल्ली-एनसीआर और देश के अन्य हिस्सों से कृषि विज्ञान केंद्रों के किसानों और उनके अधिकारियों के शामिल होने की उम्मीद है। आईसीएआर-एनआरआईआईपीएम 1988 में अपनी स्थापना के बाद से फसलों में समेकित नाशीजीव प्रबंधन में अग्रणी रहा है।

*****

एमजी/केसी/एसके


(Release ID: 2101987) Visitor Counter : 126


Read this release in: English , Urdu