संस्‍कृति मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अभिलेखागार के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार और ओमान की नेशनल रिकॉर्ड्स एंड आर्काइव्ज़ अथॉरिटी के बीच सहयोग के कार्यकारी कार्यक्रम (ईपीसी) पर हस्ताक्षर समारोह

Posted On: 10 FEB 2025 8:57PM by PIB Delhi

भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार और ओमान की नेशनल रिकॉर्ड्स एंड आर्काइव्ज़ अथॉरिटी क्रमशः भारत सरकार व ओमान सल्तनत सरकार के गैर-वर्तमान अभिलेखों के संरक्षक हैं, जो लोगों को ऐतिहासिक अभिलेखों तक पहुंच की सुविधा प्रदान करते हैं।

दोनों देशों के बीच मैत्री को मजबूत करने के लिए, भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार और ओमान की नेशनल रिकॉर्ड्स एंड आर्काइव्ज़ अथॉरिटी के बीच 2025-2028 के लिए सहयोग के एक कार्यकारी कार्यक्रम (ईपीसी) पर आज 10 फरवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार के समिति कक्ष में हस्ताक्षर किए गए।

ईपीसी पर हस्ताक्षर दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक संबंधों को बढ़ावा देने और प्रदर्शित करने, एक सशक्त और साझे भविष्य को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह मैत्रीपूर्ण संबंधों को बढ़ाने के लिए, विशेष रूप से अभिलेखीय सहयोग के क्षेत्र में, एक विज़न स्टेटमेंट के रूप में भी कार्य करता है।

भारत सरकार के राष्ट्रीय अभिलेखागार के महानिदेशक श्री अरुण सिंघल, आईएएस ने भारत की ओर से समझौते पर हस्ताक्षर किए, जबकि ओमान सल्तनत सरकार की ओर से नेशनल रिकॉर्ड्स एंड आर्काइव्ज़ अथॉरिटी के अध्यक्ष महामहिम डॉ. हामिद मोहम्मद अल धवानी ने हस्ताक्षर किए। यह सहयोग भारत और ओमान के बीच सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एसके


(Release ID: 2101582) Visitor Counter : 161
Read this release in: English , Urdu