अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय
पीएम-विकास योजना
Posted On:
10 FEB 2025 8:18PM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री विरासत का संवर्धन (पीएम विकास) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय की एक प्रमुख योजना है, जो पांच पूर्ववर्ती योजनाओं अर्थात 'सीखो और कमाओ', 'नई मंजिल', 'नई रोशनी', 'हमारी धरोहर' और 'उस्ताद' को एकीकृत करती है; तथा कौशल विकास, अल्पसंख्यक महिलाओं की उद्यमिता और नेतृत्व; तथा स्कूल छोड़ने वालों के लिए शिक्षा सहायता के माध्यम से छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के उत्थान पर केंद्रित है।
इसके अतिरिक्त, इस योजना में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम (एनएमडीएफसी) द्वारा प्रस्तावित ऋण कार्यक्रमों से लाभार्थियों को जोड़कर ऋण लिंकेज की सुविधा प्रदान करने का प्रावधान है। लाभार्थियों को उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए ईपीसीएच (हस्तशिल्प के लिए निर्यात संवर्धन परिषद) के माध्यम से बाजार लिंकेज के लिए भी सहायता प्रदान की जाएगी। पीएम विकास योजना को अभी लागू किया जाना है।
यह जानकारी केंद्रीय अल्पसंख्यक एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री किरेन रिजिजू ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दिया है।
***
एमजी/केसी/एसजी
(Release ID: 2101540)
Visitor Counter : 180