पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एसएएससीआई योजना

Posted On: 10 FEB 2025 5:16PM by PIB Delhi

भारत सरकार ने देश में ऐतिहासिक पर्यटन केन्द्रों को व्यापक रूप से विकसित करने तथा वैश्विक स्तर पर उनकी ब्रांडिंग व मार्केटिंग करने के उद्देश्य से ‘पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता (एसएएससीआई) - वैश्विक पैमाने पर ऐतिहासिक पर्यटक केन्द्रों का विकास’ योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान 23 राज्यों में 3295.76 करोड़ रुपये की लागत वाली 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी। इस योजना की मुख्य विशेषताओं में जिम्मेदार पर्यटन संबंधी कार्यप्रणालियों को अपनाते हुए शुरू से लेकर अंत तक पर्यटकों के अनुभवों बेहतर बनाना, चुनौती मोड में चयन किए गए प्रस्तावों के लिए वित्तपोषण संबंधी सहायता उपलब्ध कराना, पर्यटक मूल्य श्रृंखला के सभी बिंदुओं को मजबूत करने पर ध्यान केन्द्रित करना तथा डिजाइन एवं विकास, टिकाऊ संचालन एवं रखरखाव के लिए विशेषज्ञता का उपयोग करना आदि शामिल हैं।

एसएएससीआई योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के लिए स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है:

क्र.सं

परियोजना का नाम

लागत (करोड़ रूपये में)

1

चित्रोत्पला फिल्म सिटी का विकास

95.79

2

जनजातीय एवं सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का विकास

51.87

यह जानकारी केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/आर


(Release ID: 2101474) Visitor Counter : 103


Read this release in: English , Urdu