सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
सांख्यिकीय उत्कृष्टता के माध्यम से शासन का सशक्तीकरण - क्षमता विकास एवं सहयोग के 17 वर्ष
Posted On:
10 FEB 2025 2:06PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी (एनएसएसटीए), पूर्व में राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रशासन अकादमी (एनएएसए) के नाम से जाना जाता था, की स्थापना 13 फरवरी 2009 को सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत की गई थी। यह अकादमी 13 फरवरी 2025 को ग्रेटर नोएडा स्थित राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी में अपना 17 वां स्थापना दिवस मनाएगी। यह आयोजन साक्ष्य-आधारित शासन को बढ़ावा देने के लिए आधिकारिक सांख्यिकी के क्षेत्र में क्षमता निर्माण में राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी के 17 वर्षों के महत्वपूर्ण योगदान को दर्शाता है।
राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी एक प्रमुख संस्था है जिसे केंद्र और राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के अधिकारियों के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों की सांख्यिकीय क्षमता निर्माण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी पहलों के माध्यम से, राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी डेटा-संचालित निर्णय लेने की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान देता है। राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी क्षमता निर्माण में वैश्विक सर्वोत्तम तरीकों को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों के साथ सहयोग को भी बढ़ावा देता है।
इस वर्ष के समारोह का विषय, "सांख्यिकीय उत्कृष्टता के माध्यम से शासन का सशक्तीकरण-क्षमता विकास एवं सहयोग के 17 वर्ष", राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देते हुए भारत के सांख्यिकी और परिदृश्य को आकार देने में राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है।
जैसा कि देश विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में प्रयासरत है, राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी पारंपरिक और आधुनिक सांख्यिकीय पद्धतियों, आईटी, बड़े डेटा विश्लेषण और सांख्यिकी के संचार और प्रसार आदि में विशिष्ट प्रशिक्षण के माध्यम से एक मजबूत, पारदर्शी और तकनीकी रूप से उन्नत सांख्यिकीय इको-सिस्टम के लिए सांख्यिकीय कर्मियों के कौशल विकास में एक महत्वपूर्ण संस्थान बना हुआ है।
स्थापना दिवस समारोह में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अध्यक्ष प्रो. राजीव लक्ष्मण करंदीकर, क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) के अध्यक्ष श्री आदिल जैनुलभाई, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग, आईएएस, भारत में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट समन्वयक श्री शोम्बी शार्प और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के साथ-साथ तकनीकी सत्र भी शामिल होंगे, जो मुख्य रूप से राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणालियों के विकास और प्रणालियों को मजबूत बनाने में अकादमी की भूमिका, भारत की सांख्यिकी रणनीति और भविष्य की प्राथमिकताओं पर अंतर्दृष्टि और आधिकारिक सांख्यिकी में क्षमता निर्माण पर वैश्विक दृष्टिकोण और राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी के साथ संभावित सहयोग पर केंद्रित होंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी के योगदान और डेटा-संचालित शासन को बढ़ावा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला जाएगा। सत्रों में उभरते क्षेत्रों में सांख्यिकीय क्षमता निर्माण को आगे बढ़ाने के लिए अकादमी की यात्रा, प्रमुख उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर भी जोर दिया जाएगा।
इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा। इसमें 500 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे, जिनमें हितधारकों, नीति निर्माताओं, राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिभागियों का प्रतिष्ठित समूह शामिल होगा।
यह आयोजन न केवल राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली प्रशिक्षण अकादमी के स्थापना दिवस का उत्सव है, बल्कि निरंतर क्षमता निर्माण के माध्यम से भारतीय सांख्यिकी प्रणालियों में इसके योगदान को याद करने का भी एक कार्यक्रम है।
***
एमजी/आरपी/एचएन/एसके
(Release ID: 2101316)
Visitor Counter : 105