संचार मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के प्रतिनिधियों के साथ इमारतों के अंदर डिजिटल कनेक्टिविटी पर ट्राई द्वारा वेबिनार

प्रविष्टि तिथि: 31 JAN 2025 7:04PM by PIB Delhi

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने 30 जनवरी 2025 को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरणों (रेरा) के प्रतिनिधियों के साथ भवनों के अंदर बेहतर डिजिटल कनेक्टिविटी की आवश्यकता और ट्राई के “डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए संपत्तियों की रेटिंग पर विनियमन, 2024” पर एक वेबिनार आयोजित किया है

ट्राई के अध्यक्ष श्री अनिल कुमार लाहोटी ने इस वेबिनार की अध्यक्षता की।  वेबिनार में कुल 116 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिनमें 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरणों के प्रतिनिधि, ट्राई मुख्यालय और ट्राई के क्षेत्रीय कार्यालयों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।

ट्राई के अध्यक्ष ने अपने प्रारंभिक भाषण में रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरणों के साथ सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया जो भवनों के अंदर डिजिटल कनेक्टिविटी के मुद्दों के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

श्री तेजपाल सिंह, सलाहकार ट्राई द्वारा डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग एजेंसियों और संपत्ति प्रबंधकों के पंजीकरण की प्रक्रिया, डिजिटल कनेक्टिविटी रेटिंग चरणों और रेटिंग मानदंडों सहित विनियमों के विभिन्न प्रावधानों को कवर करने वाली एक प्रस्तुति दी गई। ट्राई अधिकारियों द्वारा रेरा प्रतिनिधियों के प्रश्नों का उत्तर दिया गया।

वेबिनार में ट्राई और रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरणों के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों पर भी विचार-विमर्श किया गया। वेबिनार की रेरा के प्रतिनिधियों ने सराहना की और सभी हितधारकों के साथ इसी तरह की बातचीत की आवश्यकता पर बल दिया।

***

एमजी/केसी/एनकेएस


(रिलीज़ आईडी: 2101114) आगंतुक पटल : 53
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu