शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 के लिए पुरस्कार वितरित किए


छात्रों को 2047 के विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2025 9:02PM by PIB Delhi

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 के लिए पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव श्री संजय कुमार और डीओएसईएल के अतिरिक्त सचिव श्री आनंदराव वी. पाटिल भी उपस्थित थे।

श्री संजय सेठ ने दर्शकों को संबोधित करते हुए युवा प्रतिभागियों के असाधारण प्रदर्शन की प्रशंसा की और इस आयोजन को राष्ट्र की एक छोटी प्रतिकृति बताया। कई टीमों के व्यक्तिगत प्रदर्शनों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने छात्रों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सलाह के अनुसार मोबाइल उपकरणों पर अपनी निर्भरता कम करने और बाहरी गतिविधियों और रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने छात्रों को 2047 के विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

श्री आनंदराव वी. पाटिल ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सपने एक भारत श्रेष्ठ भारत के संदेश को आगे बढ़ाने तथा राष्ट्र प्रथम के दृष्टिकोण के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्साहित किया।

ब्रास बैंड - गर्ल्स वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल वेस्ट प्वाइंट, गंगटोक, सिक्किम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भोपाल, मध्य प्रदेश को दूसरा पुरस्कार मिला, जबकि सेंट जोसेफ एंग्लो-इंडियन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल, कोझीकोड, केरल ने तीसरा पुरस्कार जीता। गायत्री विद्यापीठ, शांतिकुंज, हरिद्वार, उत्तराखंड की टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला।

ब्रास बैंड - लड़कों की श्रेणी में, प्रथम पुरस्कार प्रिंस लोटस वैली, सीकर, राजस्थान को मिला। सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पथलियाघाट, सिपाहीजाला, त्रिपुरा ने दूसरा पुरस्कार जीता, तथा पाइनग्रोव स्कूल, सोलन, हिमाचल प्रदेश ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया। सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल, पत्थलगांव, छत्तीसगढ़ की टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला।

पाइप बैंड - गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम पुरस्कार पीएम श्री केजीबीवी पटमदा, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड को दिया गया। भोंसला मिलिट्री स्कूल गर्ल्स, नासिक, महाराष्ट्र ने दूसरा पुरस्कार जीता, तथा श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश ने तीसरा पुरस्कार जीता। मोंटे सीबीएसई स्कूल, पांडीपाडु गांव, कल्लुर मंडल, कुरनूल, आंध्र प्रदेश की टीम को सांत्वना पुरस्कार मिला।

पाइप बैंड - लड़कों की श्रेणी में, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैंपस, सेक्टर डीएलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने प्रथम पुरस्कार जीता। नॉर्थ सिक्किम अकादमी, नांगन, सिक्किम ने दूसरा पुरस्कार जीता, जबकि आरबीपी मिलिट्री स्कूल स्पोर्ट्स अकादमी, सांगली, महाराष्ट्र ने तीसरा पुरस्कार जीता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय नंबर 2, बेलगावी कैंट, कर्नाटक को इस श्रेणी में सांत्वना पुरस्कार मिला।

प्रथम पुरस्कार जीतने वाली टीमों को ₹21,000, द्वितीय पुरस्कार जीतने वाली टीमों को ₹16,000 और तृतीय पुरस्कार जीतने वाली टीमों को ₹11,000 दिए जाएंगे। सांत्वना पुरस्कार पाने वाली टीमों को ₹3,000 दिए जाएंगे। नकद पुरस्कारों के अलावा, सभी विजेता टीमों को एक ट्रॉफी और प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे।

शिक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय के सहयोग से 24-25 जनवरी 2025 को मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता 6.0 का भव्य समापन समारोह आयोजित किया। इस वर्ष 13 राज्यों से 463 बच्चों वाली 16 बैंड टीमों को राज्य और क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के माध्यम से फाइनल के लिए चुना गया (सूची संलग्न है)। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में 13,999 बच्चों वाली 568 टीमों ने भाग लिया; जबकि क्षेत्रीय स्तर पर 2,337 बच्चों वाली 84 टीमों ने भाग लिया।

पहली बार:

1. तीन सरकारी स्कूलों की बैंड टीमों को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का अवसर मिला है।
2. प्रधानमंत्री श्री केजीबीवी पटमदा, पूर्वी सिंहभूम, झारखंड के स्कूली छात्र राष्ट्रपति के सामने मंच पर अपनी प्रस्तुति देंगे
3. दो बैंड टीमें (केन्द्रीय विद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वेस्ट प्वाइंट, सिक्किम) गणतंत्र दिवस परेड में विजय चौक पर प्रस्तुति देंगी

4. "सरकार के समग्र दृष्टिकोण" के अनुरूप, सेना रेजिमेंटल केंद्रों के बैंड प्रशिक्षकों/टीमों द्वारा पीएम श्री स्कूल बैंड टीमों के प्रशिक्षण के लिए पहल की गई है। 11 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में प्रशिक्षण शुरू हो चुका है और शेष राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में भी जल्द ही शुरू हो जाएगा। यह पीएम श्री स्कूलों के छात्रों को समग्र शिक्षा प्रदान करने और उन्हें पूर्ण व्यक्तित्व के रूप में विकसित करने की दिशा में एक कदम है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी की पहली शिक्षा नीति है और इसका उद्देश्य शिक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर परिवर्तनकारी सुधार करना है। इस दिशा में यह कार्यक्रम न केवल देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा करेगा, बल्कि छात्रों के संगीत कौशल को भी बढ़ाएगा और उनमें अनुशासन का संचार करेगा। इस पहल का उद्देश्य पूरे देश में स्कूली छात्रों में देशभक्ति और एकता की भावना को फिर से जगाना और समग्र शिक्षा को आगे बढ़ाने में मदद करना है।

डॉ अमरप्रीत दुग्गल, संयुक्त सचिव, डीओएसईएल, और शिक्षा मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए।

*******

एमजी/केसी/जीके


(रिलीज़ आईडी: 2101061) आगंतुक पटल : 77
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Urdu , English