कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

श्री जयंत चौधरी ने ग्रेटर नोएडा में एनएसडीसी इंटरनेशनल अकादमी का उद्घाटन किया


विश्व स्तरीय कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक सुविधा

अकादमी युवाओं को विदेशी भाषाओं में सशक्त बनाने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय कैरियर के अवसरों के लिए तैयार करने के लिए है

Posted On: 06 FEB 2025 6:38PM by PIB Delhi

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एनएसडीसी अंतरराष्ट्रीय अकादमी का उद्घाटन किया। यह अकादमी अत्याधुनिक सुविधा है जिसे विश्व स्तरीय कौशल विकास और प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

 

एनएसडीसी अंतरराष्ट्रीय अकादमी भारतीय युवाओं और वैश्विक रोजगार अवसरों के बीच अंतर को पाटने के लिए की गई ऐतिहासिक पहल है। यह उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में काम करेगी, जो जर्मनी, जापान और इज़राइल जैसे देशों की कौशल मांगों के अनुरूप विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश करेगी। श्री चौधरी ने जर्मनी जाने वाले 11 अभ्यर्थियों को रवाना किया। उन्होंने एनएसडीसी अंतरराष्ट्रीय अकादमी का दौरा किया, छात्रों से उनकी जीवन यात्रा के बारे में बातचीत की और उन्हें प्रेरणा दी और केंद्र में मौजूद एआई और वीआर सुविधाओं, उन्नत प्रयोगशालाओं का भी देखा।

 

इस अवसर पर श्री जयंत चौधरी ने कहा, "हमें यह पहचानना चाहिए कि युवा भारत बाधाओं को तोड़ रहा है, पारंपरिक कैरियर पथों से आगे बढ़ रहा है, और नए अवसरों की तलाश कर रहा है। इस तरह के संस्थान इस बदलाव के प्रमाण हैं - हमारे युवाओं को कौशल, आत्मविश्वास और वैश्विक प्रदर्शन से लैस करना उनके सफल होने के लिए आवश्यक हैं। महान इमारत और बुनियादी ढांचा महत्वपूर्ण है, लेकिन किसी भी संस्थान की असली ताकत उसके लोग हैं - प्रशिक्षक, छात्र और कार्यक्रम हैं जो इसे चलाते हैं। हमारे कौशल बजट में काफी वृद्धि के साथ, हम इस अकादमी जैसी पहल को मजबूत कर रहे हैं, सुनिश्चित कर रहे हैं कि युवा भारतीयों को उद्योग-प्रासंगिक प्रशिक्षण, भाषा कौशल और सांस्कृतिक तैयारी मिले। 2047 तक विकसित भारत का निर्माण वैश्विक चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार व्यक्तियों द्वारा किया जाएगा, और हमारा काम यह सुनिश्चित करना है कि उन्हें वहां पहुंचने के लिए सही समर्थन मिले।"

श्री चौधरी ने कहा, “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी कौशल के बारे में बहुत भावुक हैं और हमारा मंत्रालय जो हासिल कर रहा है उस पर उन्हें गर्व है। बजट में घोषित कौशल भारत कार्यक्रम और आईटीआई कायाकल्प कार्यक्रम का हमारे युवाओं को कौशल प्रदान करने की हमारी क्षमता बढ़ाने में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ेगा।"

 

इस केंद्र का लक्ष्य आज के प्रतिस्पर्धी वैश्विक कार्यबल में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है। यह अकादमी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त भाषा प्रमाणपत्रों में माहिर है, जो यह सुनिश्चित करती है कि उम्मीदवारों को विश्व स्तर पर स्वीकृत योग्यताएं प्राप्त हों। इनमें जर्मन के लिए ओएसडी और जीओईटीएचई प्रमाणपत्र, जापानी के लिए जेएलपीटी और अंग्रेजी के लिए आईएसएलईटीएस शामिल हैं, जो स्नातकों को वैश्विक अवसरों के लिए अच्छी तरह से तैयार करते हैं।

 

राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के सीईओ श्री वेद मणि तिवारी ने दर्शकों से कहा, “भारत को वैश्विक कौशल राजधानी बनाने की हमारी यात्रा में, आज एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हमारे माननीय मंत्री श्री जयंत चौधरी ने हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करते हुए इस केंद्र का उद्घाटन किया है। विश्व आर्थिक मंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले 25 वर्षों में 100 करोड़ लोग वैश्विक कार्यबल में शामिल होंगे, जिनमें हर तीसरा और चौथा व्यक्ति भारतीय होगा। आने वाले वर्ष यह सुनिश्चित करेंगे कि भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाए और डॉलर अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे। इस केंद्र में हमारी पहल युवाओं को विश्व स्तरीय भाषा दक्षता और उन्नत तकनीकी कौशल से लैस करती है, उन्हें जर्मनी, जापान, इज़राइल और यूके में करियर के लिए तैयार करती है। देखभाल जैसे क्षेत्रों में अत्याधुनिक प्रशिक्षण और उद्योग 4.0 के समर्थन से, हम अपनी प्रतिभा को वैश्विक अवसरों के लिए तैयार कर रहे हैं।''

ग्रेटर नोएडा में एनएसडीसी अंतरराष्‍ट्रीय अकादमी भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) की प्रमुख पहल है, जो विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण और प्रमाणपत्र प्रदान करके भारत के कार्यबल के कायाकल्‍प के लिए समर्पित है। यह प्रमुख कौशल विकास संस्थान विदेशी भाषाओं, स्वास्थ्य देखभाल, रोजगार कौशल और विमानन सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि भारतीय युवा अंतरराष्ट्रीय कैरियर के अवसरों के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं।

इस सुविधा में इंटरैक्टिव तकनीक से सुसज्जित आधुनिक कक्षाएँ और संसाधनों के साथ सॉफ्ट कौशल और भाषा सीखने पर केंद्रित उन्नत प्रयोगशालाएँ हैं जो व्यावहारिक प्रशिक्षण और सीखने के व्यावहारिक अनुप्रयोग को सक्षम करेंगी। इस अकादमी में छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देने, कैरियर मार्गदर्शन और मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करने के लिए समर्पित परामर्श कक्ष भी शामिल हैं। 500 उम्मीदवारों तक की आवासीय सुविधाओं के साथ, एनएसडीसी अंतरराष्‍ट्रीय अकादमी गहन शिक्षण वातावरण प्रदान करती है जो शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास दोनों को बढ़ावा देती है।

 

सालाना 1,000 से अधिक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण देने के लक्ष्य के साथ, एनएसडीसी अंतरराष्‍ट्रीय अकादमी स्थानीय और अंतरराष्‍ट्रीय नौकरी बाजारों की मांगों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। रोजगार क्षमता बढ़ाने के अपने मिशन के हिस्से के रूप में, अकादमी अपने स्नातकों के लिए मूल्यवान साक्षात्कार के अवसरों की सुविधा के लिए प्लेसमेंट सहायता प्रदान करेगी और अग्रणी उद्योग जगत के साथ साझेदारी स्थापित करेगी।

***

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2100524) Visitor Counter : 87


Read this release in: English , Urdu