इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आरआईएनएल का प्रदर्शन

Posted On: 04 FEB 2025 5:49PM by PIB Delhi

2024-25 (अप्रैल-दिसंबर 2024) के दौरान, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने 2.68 एमटी हॉट मेटल और 2.37 एमटी बिक्री योग्य स्टील का उत्पादन किया है। अप्रैल-दिसंबर 2024 के दौरान आरआईएनएल की कुल आय 12,615.03 करोड़ रुपये  थी। इस अवधि के दौरान आरआईएनएल को (-) 3943.43 करोड़ रुपये (कर पूर्व लाभ) की हानि हुई। 31.12.2024 तक आरआईएनएल की कुल देनदारियां लगभग 38,965.00 करोड़ रुपये है।

भारत सरकार ने आरआईएनएल को चालू स्थिति में बनाए रखने के लिए आरआईएनएल में इक्विटी पूंजी के रूप में 10,300.00 करोड़ रुपये (सितंबर, 2024 में आपातकालीन निधि के रूप में पहले से उपलब्ध कराए गए 500.00 करोड़ रुपये सहित) के निवेश और 1140.00 करोड़ रुपये के कार्यशील पूंजी ऋण को 7 प्रतिशत गैर-संचयी वरीयता शेयर पूंजी के रूप में परिवर्तित करने को मंजूरी दी है, जिसे 10 वर्षों के बाद भुनाया जा सकेगा।

इस पूंजी निवेश का उद्देश्य आरआईएनएल को वर्तमान वित्तीय संकट से उबरने में मदद करना है और अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करके अपने परिचालन को जारी रखना है।

आरआईएनएल गंभीर वित्तीय संकटों का सामना कर रहा है। इसने अपने कर्मचारियों को सितंबर-अक्टूबर और नवंबर 2024 के महीनों के लिए आंशिक वेतन जारी किया है। आरआईएनएल में इक्विटी निवेश भारत सरकार द्वारा किया गया है ताकि इसे चालू हालत में रखा जा सके।

यह जानकारी इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री भूपतिराजु श्रीनिवास वर्मा ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

***********

एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी


(Release ID: 2100017) Visitor Counter : 20


Read this release in: English , Urdu