कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

क्षमता निर्माण आयोग ने राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के चरण-1 के भाग के रूप में मास्टर प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया।


दिल्ली में केन्द्र सरकार के 80 मंत्रालयों और विभागों के 219 मास्टर प्रशिक्षकों ने भाग लिया

प्रविष्टि तिथि: 18 JAN 2025 7:52PM by PIB Delhi

क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) ने राष्ट्रीय कर्मयोगी वृहद जन सेवा कार्यक्रम के चरण-1 के लिए मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक आयोजित किया। यह 6 से 18 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित किया गया। यह पहल सिविल सेवाओं को बदलने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। व्यवहारिक प्रशिक्षण सेवा भाव - निस्वार्थ सेवा की भावना - को बढ़ावा देने और शासन के लिए नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


      12 दिनों में दिल्ली में केंद्र सरकार के 80 मंत्रालयों और विभागों के 219 मास्टर ट्रेनर्स ने आठ इंटरेक्टिव प्रशिक्षण बैचों में भाग लिया। ये मास्टर ट्रेनर अब अपने संबंधित कार्यालयों में निदेशकों, उप सचिवों, अवर सचिवों, अनुभाग अधिकारियों, सहायक अनुभाग अधिकारियों और मल्टी-टास्किंग स्टाफ सहित अपने सहयोगियों को प्रशिक्षित करेंगे।

प्रशिक्षण के दौरान, क्षमता निर्माण आयोग के अध्यक्ष श्री आदिल जैनुलभाई और सदस्य (मानव संसाधन) श्री आर. बालासुब्रमण्यम ने राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम के लिए अपना दृष्टिकोण साझा किया तथा शासन को नया स्वरूप देने और निस्वार्थ सेवा को बढ़ावा देने में इसके महत्व पर प्रकाश डाला।

यूजीसी के अध्यक्ष श्री एम. जगदीश कुमार और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के सचिव श्री अतुल कुमार तिवारी जैसे अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने भी प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा उद्देश्य और समर्पण की भावना को प्रेरित करने वाली अंतर्दृष्टि प्रदान की।

प्रशिक्षण सत्र को संवादात्मक और चिंतनशील बनाया गया था, जिससे प्रतिभागियों को अपने पेशेवर उत्तरदायित्वों को व्यापक राष्ट्रीय उद्देश्यों के साथ जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कई प्रतिभागियों ने अपनी भूमिकाओं के प्रति संतुष्टि और प्रतिबद्धता की नई भावना की सूचना दी।

राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम नागरिक-केंद्रित शासन पर केंद्रित एक प्रेरित, कुशल और जवाबदेह कार्यबल विकसित करने के सरकार के लक्ष्य को दर्शाता है। मास्टर ट्रेनर के रूप में अपनी भूमिका के माध्यम से, प्रतिभागी सिविल सेवाओं में सेवा भाव के सिद्धांतों को फैलाने में मदद करेंगे, इस परिवर्तनकारी दृष्टि की सफलता में योगदान देंगे।

****

एमजी/केसी/केएल/एमबी


(रिलीज़ आईडी: 2098930) आगंतुक पटल : 43
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu