नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय बजट 2025-26 विमानन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा


बजट में नागरिक उड्डयन के लिए प्रमुख घोषणाएं की गई

प्रविष्टि तिथि: 01 FEB 2025 8:26PM by PIB Delhi

केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने संसद में वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बजट में की गई महत्वपूर्ण घोषणाओं का स्वागत किया है, जो देश में क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री राम मोहन नायडू ने संपर्क (कनेक्टिविटी) और पर्यटन पर बजट की सराहना करते हुए कहा, यह बजट हमें विकसित भारत 2047 के विजन को दर्शाता है, जो ‘यात्रा में आसानी’ के विचार के साथ क्षेत्रीय संपर्क बढ़ाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पुष्ट करता है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी द्वारा परिकल्पित परिवर्तनकारी पहल उड़ान (यूडीएएन) ने हवाई यात्रा में क्रांति ला दी है, जिससे यह मध्यम वर्ग के लिए अधिक सुलभ हो गई है। उड़ान सिर्फ एक परिवहन पहल नहीं है; यह लोगों की आकांक्षाओं और अवसरों को उनके करीब लाने की है। अब तक 1.5 करोड़ यात्रियों को किफायती हवाई यात्रा का अनुभव कराने के बाद, हमारा लक्ष्य अगले दशक में इस लाभ को 4 करोड़ और अधिक लोगों तक पहुंचाना है।

इस योजना ने अब तक 619 मार्गों को चालू किया है। देश भर में 88 हवाई अड्डों को जोड़ा है। इस सफलता के आधार पर, क्षेत्रीय संपर्क को और बढ़ाने के लिए एक संशोधित उड़ान पहल शुरू की जाएगी, जिसमें 120 नए गंतव्य जोड़े जाएंगे। यह योजना उत्तर पूर्वी क्षेत्र सहित दूरदराज, पहाड़ी और आकांक्षी जिलों में हेलीपैड और छोटे हवाई अड्डों का निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी।

हवाई यात्रियों की संख्या प्रतिवर्ष 350 मिलियन से अधिक हो गई है। इससे भारत वैश्विक स्तर पर तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बन गया है। पिछले दस वर्षों में, घरेलू हवाई यातायात 10-12 प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ रहा है। हवाई अड्डों की संख्या दोगुनी से अधिक 159 हो गई है। हम अगले 5 वर्षों में 50 और हवाई अड्डे विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। पूर्वी क्षेत्र में बढ़ती यात्री मांग को पूरा करने के लिए, राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा दी जाएगी। ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार और बिहटा में एक ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे के अतिरिक्त होंगे।

वित्त मंत्री ने एयर कार्गो इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने पर सरकार के फोकस को रेखांकित किया। देश का एयर कार्गो सेक्टर प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत  से अधिक की दर से बढ़ रहा है। इसमें वित्त वर्ष 24 में एयरपोर्ट कार्गो हैंडलिंग क्षमता 8.0 मिलियन मीट्रिक टन तक पहुंच गई है। एयर कार्गो वेयरहाउसिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, विशेषकर खराब होने वाली वस्तुओं के लिए, जिससे भारतीय उत्पादकों के लिए अधिक बाजार अवसर खुलेंगे। इससे निर्यात और घरेलू व्यापार दक्षता दोनों में वृद्धि होगी। कार्गो स्क्रीनिंग और सीमा शुल्क प्रोटोकॉल को सुव्यवस्थित करने से दक्षता बढ़ेगी। इससे इस क्षेत्र में व्यापार करने में आसानी को बढ़ावा मिलेगा।

***

एमजी/केसी/एचएन/वीके


(रिलीज़ आईडी: 2098918) आगंतुक पटल : 520
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu