गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बजट-2025 को विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया


देश का मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के दिल में है

अब ₹12 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा

किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है

यह बजट किसान कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के संकल्प का प्रतिबिंब

बजट-2025 ने युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को नई उड़ान देने का काम किया

1 लाख करोड़ रूपए के Urban Challenge Fund के माध्यम से बजट-2025, शहरों के जीवन और विकास में नई जान फूंकेगा

बजट-2025, गिग वर्करों की समृद्धि का नया अवसर और नया माध्यम है, अब गिग वर्कर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत होकर न केवल पहचान पत्र पाएंगे, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं से भी लाभान्वित होंगे

गृह एवं सहकारिता मंत्री ने सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को बधाई दी

Posted On: 01 FEB 2025 6:18PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने बजट-2025 को विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट बताया। केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को बधाई दी।

X प्लेटफॉर्म पर अपनी सिलसिलेवार पोस्ट्स में श्री अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है। किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर Start Up, Innovation और Investment तक, हर क्षेत्र को समाहित करता यह बजट मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी और वित्त मंत्री श्रीमती जी को बधाई देता हूँ।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि देश का मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री मोदी जी के दिल में है। उन्होंने कहा कि 12 लाख रूपए तक की आय पर शून्य आयकर की प्रस्तावित छूट मध्यम वर्ग के वित्तीय कल्याण की दिशा में बेहद मददगार साबित होगी।

श्री अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 किसान कल्याण की दिशा में मोदी सरकार के संकल्प का प्रतिबिंब है। बजट में 100 सबसे कम फसल उत्पादकता वाले जिलों में उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए 'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' की घोषणा से लगभग 1.7 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। साथ ही, 'दलहन आत्मनिर्भरता मिशन' व 'कपास उत्पादकता मिशन' से किसानों की समृद्धि व पोषण सुरक्षा को बढ़ावा मिलेगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बजट से लेकर कैबिनेट तक, मोदी सरकार की योजनाओं और नीतियों के केंद्र में किसान होते हैं। यूरिया उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए बजट-2025 में सरकार ने असम में 12.7 लाख मीट्रिक टन की क्षमता का यूरिया प्लांट खोलने का निर्णय लिया है। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत लोन की राशि 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय से किसानों को बहुत राहत मिलेगी।

बजट-2025 में देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSME) के लिए क्रेडिट गारंटी कवर को दोगुना कर, अतिरिक्त 1.5 लाख करोड़ रूपए जोड़े जाने पर केन्द्रीय गृह मंत्री ने MSME सेक्टर को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इससे स्टार्ट-अप्स बढ़ेंगे और मैन्युफैक्चरिंग हब्स फलेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत के विज़न को आगे बढ़ाने की दिशा में इस बजट में फुटवियर, चमड़े और खिलौना बनाने वाले उद्योगों पर फोकस रखा गया है जिससे ज़मीनी स्तर पर नौकरियों का सृजन होगा।

श्री अमित शाह ने कहा कि उड़ान योजना नए शहरों को एयर कनेक्टिविटी प्रदान कर किफायती यातायात की दिशा में उपयोगी साबित हो रही है। बजट-2025 में उड़ान योजना का विस्तार करते हुए इसके तहत देशभर में 120 नए हवाईअड्डे विकसित किए जाएंगे। इससे 4 करोड़ अतिरिक्त हवाई यात्रियों की क्षमता विकसित होगी और सुदूर क्षेत्रों में परिवहन को और भी बढ़ावा मिलेगा।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने बजट-2025 में देश के युवाओं के सपनों और आकांक्षाओं को नई उड़ान देने का काम किया है। 5 साल में 75,000 मेडिकल सीटें जोड़ने, 5 IITs में 6,500 अतिरिक्त छात्रों की व्यवस्था और IITs और IISc के माध्यम से 10 हज़ार रिसर्च फेलोशिप्स देने से हमारे युवाओं के तकनीकी ज्ञान की शक्ति से देश के ग्रोथ इंजिन को नई ताकत मिलेगी।

श्री अमित शाह ने कहा कि देश के युवाओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और अनुसंधान के प्रति आकांक्षा को और अधिक समृद्ध बनाने के लिए बजट-2025 अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। सरकारी विद्यालयों में अगले 5 वर्षों में 50 हजार अटल टिंकरिंग लैब्स की स्थापना के निर्णय से नई पीढ़ी में इनोवेशन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए 5 National Centres of Excellence की स्थापना की घोषणा सराहनीय है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बजट-2025 में मोदी सरकार ने बिहारवासियों को महत्त्वपूर्ण उपहार दिए हैं। बिहार में मखाना बोर्ड की स्थापना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोशी नहर परियोजना, IIT पटना का विस्तार, National Institute of Food Technology, Entrepreneurship and Management और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट संबंधी निर्णयों से आने वाले समय में बिहार शिक्षा, व्यापार, कनेक्टिविटी, किसान कल्याण और रोजगार का केंद्र बनने वाला है।

श्री अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 में 'भारतीय भाषा पुस्तक योजना' के माध्यम से डिजिटल रूप में भारतीय भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध कराने की घोषणा से भारतीय भाषाओं को नया जीवन मिलने वाला है। यह निर्णय भारतीय भाषाओं से नई पीढ़ी को जोड़ने और शिक्षा को अधिक समावेशी बनाने दिशा में अहम साबित होगा।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 1 लाख करोड़ रूपए के Urban Challenge Fund के माध्यम से बजट-2025, शहरों के जीवन और विकास में नई जान फूंकेगा। यह कोष जहां हमारे शहरों को विकास और गुणवत्तापूर्ण जीवन के केंद्र के रूप में पुनर्जीवित करेगा, वहीं राज्यों को 1.5 लाख करोड़ रुपये के 50 वर्षीय ब्याजमुक्त ऋण और 10 लाख करोड़ रुपये की पूंजी वापसी की घोषणा इस उद्देश्य को और मजबूत करेगी।

श्री अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 में 20,000 करोड़ रुपये के विशाल परमाणु ऊर्जा मिशन की घोषणा कर बिजली क्षेत्र में भारत की असीम ताकत को उजागर किया गया है। यह मिशन भारत को 2047 तक 100 गीगावाट परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ 5 स्वदेशी छोटे मॉड्यूलर रिएक्टर भी विकसित करेगा। इसके साथ ही, Atomic Energy Act and the Civil Liability for Nuclear Damage Act में संशोधन, निजी क्षेत्र के निवेश के साथ उद्योग को पुनर्जीवित करेगा

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि बजट-2025, हमारे समुद्री और शिपिंग उद्योगों को सबसे आगे बढ़ने की ताकत प्रदान करता है। 25,000 करोड़ रुपये के समुद्री विकास कोष और जहाजों के निर्माण के लिए कच्चे माल, घटकों, उपभोग्य सामग्रियों या भागों पर Basic Customs Duty की छूट को अगले दस वर्षों के लिए बढ़ाए जाने के साथ, भारत का ये क्षेत्र वैश्विक बाजारों में प्रतिस्पर्धा का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

श्री अमित शाह ने कहा कि बजट-2025 में 36 जीवनरक्षक दवाओं को मूल सीमा शुल्क (Basic Customs Duty) से पूर्ण छूट प्रदान कर बीमार लोगों के जीवन में राहत पहुंचाई गई है। इसके साथ ही अगले तीन वर्षों में सभी जिला अस्पतालों में डे-केयर कैंसर केन्द्रों की स्थापना का प्रस्ताव किया गया है, जिनमें से वर्ष 2025-26 में ही 200 केन्द्र खोले जाएंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बजट-2025, गिग वर्करों की समृद्धि का नया अवसर और नया माध्यम भी है। अब गिग वर्कर ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत होकर न केवल पहचान पत्र पाएंगे, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं से भी लाभान्वित होंगे। साथ ही, पीएम स्वनिधि योजना के विस्तार से रेहड़ी-पटरी वाले UPI से जुड़कर ₹30,000 तक के क्रेडिट कार्ड्स और बैंक से अधिक ऋण प्राप्त कर सकेंगे।

*****

राजकुमार / विवेक / राजीव / प्रियभांशु  


(Release ID: 2098686) Visitor Counter : 455


Read this release in: English