जल शक्ति मंत्रालय
डीडीडब्ल्यूएस ने दिल्ली में विशेष कार्यक्रम में ग्राम जल और स्वच्छता समितियों (वीडब्ल्यूएससी) के सदस्यों को सम्मानित किया
27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की वीडब्ल्यूएससी के 172 सम्मानित सदस्यों को जल जीवन मिशन की सफलता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया
माननीय केंद्रीय मंत्री और माननीय राज्य मंत्री ने इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई
जल जीवन मिशन पर तीन प्रेरक पुस्तकों का अनावरण
ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों के सदस्यों ने कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखी
Posted On:
27 JAN 2025 8:04PM by PIB Delhi
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और राज्य मंत्री के साथ विशेष आमंत्रित सदस्य
जल शक्ति मंत्रालय ने 27 जनवरी 2025 को 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ग्राम जल और स्वच्छता समितियों (वीडब्ल्यूएससी) के 172 सम्मानित सदस्यों को उनकी जीवनसाथी के साथ सम्मानित करने के लिए नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में पालिका सेवा अधिकारी संस्थान (पीएसओआई) क्लब में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। उनके साथ राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) से लगभग 140 अतिथि भी थे। इन समर्पित व्यक्तियों को जल जीवन मिशन (जेजेएम) की सफलता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया, जो हर ग्रामीण परिवार को सुरक्षित और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के भारत के प्रयासों की आधारशिला रही है।
इस कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल, और माननीय राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना और श्री राज भूषण चौधरी उपस्थित थे। वीडब्ल्यूएससी सदस्य अपने-अपने राज्य के बाड़ों में बैठे थे, जिससे जमीनी स्तर के प्रतिनिधित्व की जीवंत पच्चीकारी तैयार हो रही थी। माननीय केंद्रीय मंत्री श्री सी.आर. पाटिल ने माननीय राज्य मंत्री श्री वी. सोमन्ना और श्री राज भूषण चौधरी के साथ उनसे व्यक्तिगत रूप से बातचीत की, उनके योगदान की सराहना की और उन्हें ग्रामीण जल प्रशासन को और मजबूत करने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में माननीय केंद्रीय जल शक्ति मंत्री और राज्य मंत्रियों के साथ-साथ अन्य प्रतिष्ठित अधिकारियों ने तीन महत्वपूर्ण प्रकाशनों का भी शुभारंभ किया:
- परिवर्तन की कहानियाँ - विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) की सफलता की कहानियों पर प्रकाश डालना।
- परिवर्तनकारी कहानियाँ: जल के माध्यम से जीवन को पुनर्परिभाषित करना - ग्रामीण समुदायों से प्रेरणादायक कहानियाँ प्रस्तुत करना।
- पेयजल: जन शक्ति की अभिव्यक्ति - जमीनी स्तर पर सार्थक बदलाव लाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए विशेष आमंत्रित वीडब्ल्यूएससी सदस्यों की भूमिका का उत्सव मनाना।
जल जीवन मिशन पर तीन प्रेरक पुस्तकों का विमोचन
वीडब्ल्यूएससी सदस्यों को ग्रामीण जल आपूर्ति प्रणालियों में सुधार, सामुदायिक स्वामित्व को बढ़ावा देने और हर घर जल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में अथक प्रयासों की मान्यता में स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
ये वीडब्ल्यूएससी सदस्य, अपने जीवनसाथी या अभिभावकों के साथ, रक्षा मंत्रालय द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित लगभग 10,000 विशेष मेहमानों के हिस्से के रूप में 24 से 25 जनवरी के बीच नई दिल्ली पहुंचे।
एक साथ खड़े लोगों का समूह
विशिष्ट अतिथियों का आगमन
माननीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ ने अपने आवास पर आयोजित कार्यक्रम में झारखंड के वीडब्ल्यूएससी सदस्यों और जल सहियाओं को सुविधा प्रदान की। उन्होंने राष्ट्र निर्माण और सामुदायिक सशक्तिकरण में उनके योगदान को स्वीकार करते हुए प्रत्येक अतिथि को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया।

झारखंड से विशेष आमंत्रित सदस्य के साथ रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ
विशेष अतिथियों को डीडीडब्ल्यूएस द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर उनके संबंधित राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने नामित किया, जिसमें शामिल थे:
- जल जीवन मिशन के तहत प्रमाणित गांवों की संख्या और समुदाय को सफलतापूर्वक सौंपी गई योजनाएं।
- हर घर जल-प्रमाणित गांवों से वीडब्ल्यूएससी सदस्यों या पानी समितियों द्वारा अनुकरणीय योगदान की मान्यता, जहां योजनाएं सफलतापूर्वक समुदाय को सौंपी गई हैं।
सहज और समन्वित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए, संबंधित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के नोडल अधिकारी वीडब्ल्यूएससी सदस्यों के पूरे दौरे के दौरान उनके साथ रहे।
उन्होंने 25 जनवरी को प्रधानमंत्री संग्रहालय का दौरा किया और भारत की नेतृत्व यात्रा और राष्ट्र की उल्लेखनीय प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री संग्रहालय में विशेष अतिथि
उन्हें 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने का सौभाग्य मिला, जिसमें "स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास" थीम के तहत भारत की एकता, सांस्कृतिक विविधता और ताकत का प्रदर्शन किया गया। यह अनुभव उपस्थित लोगों के लिए अत्यंत गर्व और प्रेरणा का स्रोत था।
76वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बैठे विशेष अतिथि
27 जनवरी को दिन की शुरुआत गांधी स्मृति और राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र (आरएसके) के दौरे से हुई, जहां आमंत्रित लोगों ने भारत के स्वच्छता आंदोलन और महात्मा गांधी के जीवन और मूल्यों के बारे में सीखा। इन दौरों ने ज्ञान और प्रेरणा दोनों प्रदान की, जिससे ग्रामीण जल प्रशासन में सुधार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और मजबूत हुई।
गांधी स्मृति में विशेष अतिथि
राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र में विशेष आमंत्रित सदस्य
उनकी यात्रा दोपहर में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के गंभीर और चिंतनशील दौरे के साथ संपन्न हुई, जहां उन्होंने भारत के बहादुरों के बलिदान को श्रद्धांजलि दी।
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और प्रतिष्ठित इंडिया गेट पर विशेष आमंत्रित
डीडीडब्ल्यूएस की इस पहल ने समुदायों को सशक्त बनाने और वीडब्ल्यूएससी सदस्यों को जल जीवन मिशन की रीढ़ के रूप में मान्यता देने की सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।
गणतंत्र दिवस समारोह, उनकी मान्यता के साथ, ग्रामीण भारत में जल सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में अपने महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखने के लिए वीडब्ल्यूएससी सदस्यों के लिए सम्मान और प्रोत्साहन दोनों के रूप में कार्य करता है।
डीडीडब्ल्यूएस, सचिव श्री अशोक कुमार मीणा और राष्ट्रीय जल जीवन मिशन में अपर सचिव और मिशन निदेशक और स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में संयुक्त सचिव और मिशन निदेशक श्री कमल किशोर सोन सहित डीडीडब्ल्यूएस के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
***
एमजी/केसी/पीके
(Release ID: 2096884)