रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रपति ने 954421 सीपीएल विक्की पहाड़े संचार तकनीशियन को वायु सेना पदक (वीरता) प्रदान किया

प्रविष्टि तिथि: 25 JAN 2025 2:42PM by PIB Delhi

954421 कॉर्पोरल विक्की पहाड़े संचार तकनीशियन 16 अक्टूबर 23 से ट्रांसपोर्टेबल रडार यूनिट की पोस्टिंग पर तैनात हैं। उन्हें यूनिट ऑप लोकेशन शाहसितार (जेकेएंडएल) में अपनी ट्रेड ड्यूटी के अनुसार नियुक्त किया गया था।

04 मई 24 को, कॉर्पोरल विक्की पहाड़े को यूनिट के ऑपरेशन स्थान से 40 किलोमीटर दूर स्थित भारतीय सेना फील्ड सप्लाई डिपो से यूनिट के लिए राशन इकट्ठा करने के लिए सशस्त्र अनुरक्षण के रूप में तैनात किया गया था। लगभग 1759 बजे, फील्ड सप्लाई डिपो से वापस लौटते समय, उनके वाहन पर यूनिट ऑप स्थान से 1.5 किलोमीटर दूर शाहसितार में डोबा रिज के पास तीन आतंकवादियों ने घात लगाकर हमला किया। घात के समय वह अपनी निर्धारित भूमिका के अनुसार वाहन की अगली सीट पर बैठे थे। आगे की सीट पर होने के कारण, उन पर छोटे हथियारों से भारी गोलीबारी की गई और उन्हें सिर, गर्दन और छाती पर गोली लगी। हालांकि, अपनी शारीरिक स्थिति की परवाह किए बिना, उन्होंने अपना संयम, स्थितिपरक जागरूकता बनाए रखी और अपने निजी हथियार (एके-103) से एक आतंकवादी पर जवाबी गोलीबारी की, जो ऊंची चोटियों से उनके वाहन पर गोलीबारी कर रहा था। उनकी जवाबी कार्रवाई के कारण आतंकवादी को छिपना पड़ा, जिससे पीछे बैठे सशस्त्र वायु योद्धाओं को समन्वित तरीके से आतंकवादियों पर गोलियां चलाने का मौका मिला।

कॉर्पोरल विक्की पहाड़े के इस साहसी कार्य के परिणामस्वरूप बाकी वायु योद्धाओं को आतंकवादियों पर जवाबी कार्रवाई करने का अवसर मिला, जिससे उनकी टीम के सदस्यों की अनमोल जान बच गई और सेवा संपत्ति को होने वाली अन्य क्षति को रोका जा सका। हालांकि, कॉर्पोरल विक्की पहाड़े ने बाद में कमांड अस्पताल उधमपुर में दम तोड़ दिया।

जीवन को खतरे में डालने वाली स्थिति के दौरान प्रदर्शित असाधारण साहस के इस कार्य के लिए, कॉर्पोरल विक्की पहाड़े संचार तकनीशियन को मरणोपरांत 'वायु सेना पदक (वीरता)' से सम्मानित किया गया है।

***

एमजी/रपीएम/केसी/एमएम/डीए


(रिलीज़ आईडी: 2096160) आगंतुक पटल : 156
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Urdu