वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डीपीआईआईटी ने विनिर्माण क्षेत्र में स्टार्टअप प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए एक निजी फर्म के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

Posted On: 24 JAN 2025 12:38PM by PIB Delhi

उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने परिधानों के सबसे बड़े निर्माता शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की सहायक कंपनी भाने ग्रुप के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह सहकार्यता विनिर्माण के साथ-साथ अन्य उत्पादन क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले स्टार्टअप के लिए इनक्यूबेशन कार्यक्रम शुरू करेगा और अंतर्राष्ट्रीय स्टार्टअप प्रणाली के साथ संबंधों को बढ़ावा देगा। यह समझौता देश में नए विनिर्माण उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों का एक हिस्सा है।

अपने व्यापक अनुभव से भाने ग्रुप बाजार को लेकर आवश्‍यक जानकारी प्रदान करके आगामी स्टार्टअप की मदद करेगी। भाने ग्रुप स्‍टार्टअप्‍स को विदेशी बाजारों के कामकाज की समग्र समझ बनाने में मदद करेगी, साथ ही स्टार्टअप जीवनचक्र के दौरान परिचालन ज्ञान पर मार्गदर्शन भी देगी।

डीपीआईआईटी के संयुक्त सचिव श्री संजीव ने कहा कि इस सहयोग से बड़े लाभ की पूर्ति होगी, जिसमें एक समृद्ध उद्यमशीलता की भावना को पोषित करना और भारत के विनिर्माण परिदृश्य को मजबूत करना शामिल है। उन्‍होंने कहा कि स्टार्टअप और भाने ग्रुप जैसे स्थापित खिलाड़ियों के बीच संबंधों को सुविधाजनक बनाकर, हम एक पारस्परिक रूप से लाभकारी वातावरण को बढ़ावा देते हैं जहां नवाचार पनपता है और भारतीय व्यवसाय वैश्विक सफलता प्राप्त करते हैं।

भाने ग्रुप के सीईओ और सह-संस्थापक आनंद आहूजा ने कहा कि वैश्विक ब्रांड भारतीय स्टार्टअप में निवेश करने को तत्‍पर हैं, क्योंकि यह दक्षिण एशियाई बाज़ार में अग्रणी खिलाड़ियों में से एक है। स्टार्टअप इंडिया के साथ डीपीआईआईटी का मिशन भारतीय स्टार्टअप के बीच नवाचार और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।

***

एमजी/आरपी/केसी/एके/वाईबी


(Release ID: 2095747) Visitor Counter : 137


Read this release in: English , Urdu