नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमएनआरई सचिव ने आईआरईडीए के प्रदर्शन और रणनीतिक दृष्टिकोण की समीक्षा की

Posted On: 22 JAN 2025 5:53PM by PIB Delhi

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001LNMD.jpg

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) की सचिव सुश्री निधि खरे ने आज नई दिल्ली में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के पंजीकृत कार्यालय का दौरा किया। इस दौरे में आईआरईडीए के प्रदर्शन और इसके रणनीतिक रोडमैप की व्यापक समीक्षा की गई, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक प्रभावशाली बातचीत सत्र का आयोजन किया गया।

आईआरईडीए के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री प्रदीप कुमार दास ने सुश्री खरे का हार्दिक स्वागत किया। बैठक के दौरान श्री दास ने पिछले पांच वर्षों में इरेडा की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और भारत सरकार के महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता पर जोर दिया। उन्होंने भारत सरकार के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के अनुरूप, 2030 तक 500 गीगावाट गैर-जीवाश्म आधारित बिजली पैदा करने के लक्ष्य में योगदान देने के लिए आईआरईडीए की योजनाओं को रेखांकित किया।

आईआरईडीए की प्रस्तुति में इसके क्षेत्रीय वित्तपोषण, विविधीकरण रणनीतियों, विकास योजनाओं और धन उगाहने की पहल जैसे प्रमुख पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। आईआरईडीए के सीएमडी ने सुश्री खरे को पिछले पांच वर्षों में संगठन की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी, जिसमें व्यापार करने में आसानी, डिजिटलीकरण, स्वचालन और गुजरात के गिफ्ट सिटी में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना पर ध्यान केंद्रित किया गया। श्री दास ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे इरेडा ने उधारकर्ताओं के साथ लगातार जुड़ाव के माध्यम से अपनी संपत्ति की गुणवत्ता को बढ़ाया है।

A group of people sitting at a tableDescription automatically generated

आईआरईडीए पहली कंपनी थी जिसने मात्र 9 दिनों के भीतर अपने तीसरी तिमाही के ऑडिटेड वित्तीय परिणाम प्रकाशित किए। आईआरईडीए द्वारा बनाए गए कॉर्पोरेट प्रशासन के उच्चतम मानकों ने भारतीय कॉरपोरेट्स के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है। एमएनआरई सचिव ने आईआरईडीए की प्रभावशाली प्रगति की प्रशंसा की और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों को बढ़ावा देने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार किया। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास में तेजी लाने और अर्थव्यवस्था के डीकार्बोनाइजेशन को आगे बढ़ाने के लिए इरेडा को त्वरित समर्थन का आश्वासन दिया।

****

एमजी/केसी/जीके/डीके


(Release ID: 2095214) Visitor Counter : 38


Read this release in: English , Urdu