सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ई सांख्यिकी ने 100 मिलियन रिकॉर्ड का मील का पत्थर पार किया

Posted On: 22 JAN 2025 4:35PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने यह घोषणा की है कि सांख्यिकीय डेटा प्रसार के लिए भारत के प्रमुख मंच ई-सांख्यिकी ने जून 2024 में लॉन्च होने के केवल सात महीनों के भीतर ही 134 मिलियन रिकॉर्ड का मील का पत्थर पार कर लिया है। यह उपलब्धि साक्ष्य-आधारित नीति निर्माण के लिए डेटा का लाभ उठाने की भारत की प्रतिबद्धता और वैश्विक सांख्यिकीय प्रथाओं को आगे बढ़ाने में उसके नेतृत्व को उजागर करती है।

ओपन-सोर्स टूल्स और इन-हाउस विशेषज्ञता का उपयोग करके विकसित, ई सांख्यिकी राष्ट्रीय लेखा सांख्यिकी (एनएएस), मूल्य सांख्यिकी, एनएसएस सर्वेक्षण, आर्थिक जनगणना और औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) सहित प्रमुख डोमेन में समय-श्रृंखला डेटा का एक व्यापक भंडार प्रदान करता है। यह प्लेटफ़ॉर्म शोधकर्ताओं, नीति निर्माताओं, व्यवसायों और नागरिकों को उपयोगकर्ता के अनुकूल डैशबोर्ड के साथ सशक्त बनाता है जो डेटा को सार्वजनिक वस्तु के रूप में सिद्धांतों के अनुरूप एपीआई के माध्यम से कई प्रारूपों में फ़िल्टरिंग, विज़ुअलाइज़ेशन और डेटा निर्यात की अनुमति देता है।

यह उपलब्धि संयुक्त राष्ट्र सांख्यिकी आयोग (यूएनएससी) के सदस्य के रूप में भारत की भूमिका के अनुरूप है, जो सांख्यिकीय उत्कृष्टता और खुले डेटा के प्रति अपनी वैश्विक प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। ई सांख्यिकी डेटा प्रसार में अंतर्राष्ट्रीय मानकों के प्रति भारत के पालन और डेटा-संचालित शासन और सतत विकास को बढ़ावा देने के प्रति उसके समर्पण को दर्शाता है। यह उपलब्धि डेटा को जनता और निर्णयकर्ताओं के लिए सुलभ और उपयोगी बनाने के लिए मंत्रालय की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है। यूएनएससी के सदस्य के रूप में भारत डेटा लोकतंत्रीकरण में वैश्विक नेता बना हुआ है और सुनिश्चित करता है कि विश्वसनीय आंकड़े शासन और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए आधार के रूप में काम करें।

भविष्य को देखते हुए, एमओएसपीआई ने नए डेटासेट के साथ रिपॉजिटरी का विस्तार करने, एआई- संचालित खोज क्षमताओं को पेश करने और उपयोगकर्ता अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए व्यक्तिगत डैशबोर्ड और इंटरैक्टिव इन्फोग्राफिक्स जैसी उन्नत सुविधाएं प्रदान करने की योजना बनाई है।

*****

  एमजी/आरपीएम/केसी/केके/एसवी   


(Release ID: 2095153) Visitor Counter : 85


Read this release in: English , Urdu