भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीसीआई ने सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड के साथ एसआरएल, वियाश, सिमेड, एपक्योर, विंध्य फार्मा, वंदना, विंध्य ऑर्गेनिक्स, जेनिन और एसवी लैब्स के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दी

Posted On: 21 JAN 2025 7:22PM by PIB Delhi

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड के साथ एसआरएल, वियाश, सिमेड, एपक्योर, विंध्य फार्मा, वंदना, विंध्य ऑर्गेनिक्स, जेनिन और एसवी लैब्स के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है।

सीक्वेंट साइंटिफिक लिमिटेड ( SSL ) एक सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी है, जिसका संचालन पशु स्वास्थ्य सेवा उद्योग में वैश्विक स्तर पर है। कंपनी पशु स्वास्थ्य क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने के लिए सक्रिय दवा सामग्री ( एपीआई ), तैयार खुराक फॉर्मूलेशन ( FDF ) और विश्लेषणात्मक सेवाओं की एक व्यापक श्रृंखला प्रदान करती है। सीक्वेंट रिसर्च लिमिटेड ( SRL ) SSL की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जो वैश्विक दवा उद्योग को विश्लेषणात्मक सेवाएं और परीक्षण की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करने वाले अनुबंध अनुसंधान संगठन के रूप में कार्य करती है।

वियाश लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ( वियाश ) एक दवा कंपनी है और अपनी सहायक कंपनियों के माध्यम से मुख्य रूप से भारत में मानव स्वास्थ्य सेवा के लिए एपीआई और इंटरमीडिएट्स के विकास, निर्माण और बिक्री में लगी हुई है। इसके अलावा, यह मानव स्वास्थ्य सेवा के लिए एफडीएफ भी बनाती है। सिमेड लैब्स लिमिटेड ( सिमेड ), ऐपक्योर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ( ऐपक्योर ), विंध्य फार्मा (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड ( विंध्य फार्मा ) और वंदना लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ( वंदना ) वियाश की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां हैं और एसवी लैब्स प्राइवेट लिमिटेड ( एसवी लैब्स ) वियाश (विंध्य फार्मा के माध्यम से) की पूर्ण स्वामित्व वाली स्टेप-डाउन सहायक कंपनी है।

जेनिन लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड ( जेनिन ) एक होल्डिंग कंपनी है और इसका अपना कोई संचालन नहीं है। इसकी एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, विंध्य ऑर्गेनिक्स प्राइवेट लिमिटेड ( विंध्य ऑर्गेनिक्स ) है जो मुख्य रूप से मानव स्वास्थ्य सेवा के लिए एपीआई के विकास, निर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है।

प्रस्तावित संयोजन में एसआरएल, वियाश, सिमेड, एपक्योर, विंध्य फार्मा, वंदना, विंध्य ऑर्गेनिक्स, जेनिन और एसवी लैब्स के एकीकरण के लिए उठाए गए अंतर-संबंधित कदमों की एक श्रृंखला शामिल है, जिसमें एसएसएल अंतिम जीवित इकाई ( प्रस्तावित संयोजन ) है।

आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।

*****

एमजी/केसी/एनकेएस/ डीक


(Release ID: 2094938) Visitor Counter : 66


Read this release in: English , Urdu