कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस, नई दिल्ली को मिल रही जबरदस्त प्रतिक्रिया
10-14 फरवरी 2025 को हो रहे आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस, 2025 के लिए 55 देशों से 240 से अधिक पंजीकरण हुए
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
Posted On:
18 JAN 2025 7:45PM by PIB Delhi
आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 को सभी देशों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। यह सम्मेलन 10-14 फरवरी, 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। आईआईएएस-डीएआरपीजी इंडिया कॉन्फ्रेंस 2025 में भाग लेने के लिए अब तक 55 देशों से 240 प्रतिनिधियों ने पंजीकरण कराया है। इस सम्मेलन के दौरान प्रस्तुति के लिए 350 से अधिक शोधपत्र प्रस्तुत किए गए हैं।
केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।
यह सम्मेलन लोक प्रशासन, शासन और नीति निर्माण में नवाचारों के संबंध में चर्चा और अन्वेषण करने के उत्कृष्ट मंचों में से एक होगा। भारत में लोक प्रशासन के क्षेत्र में व्यावहारिक सत्रों और परिवर्तनकारी समाधानों की प्रतीक्षा है। सम्मेलन का विषय है "अगली पीढ़ी के प्रशासनिक सुधार - अंतिम व्यक्ति तक पहुंच कायम करना।
भारत द्वारा लोक प्रशासन पर आईआईएएस सम्मेलन की मेजबानी किए जाने का यह पहला अवसर है और वह ऐसा करने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश बन गया है। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली में कर रहा है। यह सम्मेलन भारत और दुनिया भर में लोक प्रशासन और शासन में सुधारों और नवाचारों पर चर्चा करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विद्वानों को एक साथ लाते हुए ज्ञान के आदान-प्रदान के एक वैश्विक मंच के रूप में काम करेगा।
यह सम्मेलन वरिष्ठ नीति निर्माताओं, प्रशासकों, विशेषज्ञों और शिक्षाविदों के लिए भी महत्वपूर्ण है, ताकि वे लोक प्रशासन, शासन सुधार और नागरिक सेवाओं में सुधार लाने में प्रौद्योगिकी की भूमिका जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा कर सकें।
इस कार्यक्रम में इंटरेक्टिव ब्रेक अवे सेशन और प्लेनरी सेशन शामिल होंगे। विशेषज्ञ शासन, दक्षता और सार्वजनिक सेवा प्रदायगी को संवर्धित करने के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि और सहयोगी समाधान पेश करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए कृपया सम्मेलन की आधिकारिक वेबसाइट https://iias-iisa.org/iias-darpg-indiaconference2025/पर विजिट करें।
एमजी/आरपीएम/केसी/आरके
(Release ID: 2094215)
Visitor Counter : 97