लोकसभा सचिवालय
azadi ka amrit mahotsav

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला 20 जनवरी 2025 को पटना, बिहार में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे और उसे संबोधित करेंगे


भारत में विधायी निकायों के 56 पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान’ विषय पर विचार-विमर्श करेंगे

बिहार के राज्यपाल और लोकसभा अध्यक्ष 21 जनवरी,2025 को समापन सत्र को संबोधित करेंगे

सम्मेलन के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ‘संसद की कार्यप्रणाली एवं प्रक्रिया’ के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे

85वें एआईपीओसी से पहले 19 जनवरी 2025 को भारत में विधायी निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

Posted On: 18 JAN 2025 7:26PM by PIB Delhi

लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला सोमवार, 20 जनवरी, 2025 को पटना, बिहार में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन (एआईपीओसी) का उद्घाटन करेंगे।

इस अवसर पर राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश; बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय कुमार सिन्हा;बिहार सरकार के संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी; बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री तेजस्वी प्रसाद यादव; बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव; बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र नारायण यादव; राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी; बिहार सरकार के मंत्री; बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।

बिहार में तीसरी बार आयोजित हो रहे दो दिवसीय सम्मेलन का विषय ‘संविधान की 75वीं वर्षगांठ: संवैधानिक मूल्यों को मजबूत करने में संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान’ है।

मंगलवार, 21 जनवरी 2025 को समापन सत्र को बिहार के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान और लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला संबोधित करेंगे। समापन सत्र में राज्य सभा के उपसभापति श्री हरिवंश, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो. (डॉ.) रामवचन राय, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी, बिहार सरकार के मंत्री, बिहार विधानमंडल के सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।

सम्मेलन के दौरान, श्री बिरला ‘संसद की कार्यप्रणाली एवं प्रक्रिया’ के 8वें संस्करण का विमोचन करेंगे। श्री बिरला 21 जनवरी, 2025 को बिहार विधानमंडल परिसर में नेवा सेवा केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे।

85वें एआईपीओसी से पहले 19 जनवरी, 2025 को बिहार के पटना में भारत के विधायी निकायों के सचिवों का 61वां सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान, प्रतिनिधि अधिक दक्षता, प्रभावशीलता और उत्पादकता के लिए हमारे विधायी निकायों में आधुनिक तकनीकों को अपनाने” पर विचार-विमर्श करेंगे।लोकसभा के महासचिव श्री उत्पल कुमार सिंह सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और उसे संबोधित करेंगे।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एमपी


(Release ID: 2094150) Visitor Counter : 312


Read this release in: English , Urdu