युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

डॉ. मनसुख मांडविया ने खेल विकास के लिए पहली सीएसआर गोलमेज बैठक की अध्यक्षता की


खेल मंत्री ने कॉरपोरेट दिग्गजों से मुलाकात की, उनसे 2036 ओलंपिक में भारत को शीर्ष 10 में पहुंचाने में योगदान देने का आग्रह किया

Posted On: 16 JAN 2025 8:44PM by PIB Delhi

2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से, केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार  आयोजित हो रहे कॉर्पोरेट गोलमेज सम्मेलन के दौरान कॉरपोरेट्स से एक खेल को अपनाने (Adopt) करने का आग्रह किया।

डॉ. मांडविया ने 2047 तक भारत को शीर्ष पांच वैश्विक खेल प्रदर्शन करने वाले देशों में स्थान दिलाने के दृष्टिकोण पर जोर दिया, क्योंकि तब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे कर रहा होगा। अरमानों और क्रियान्वयन के बीच की खाई को पाटने के उद्देश्य से, उन्होंने स्थायी खेल अवसंरचना और प्रतिभा विकास कार्यक्रमों के निर्माण में सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि केंद्र के सार्वजनिक उपक्रम खेल उत्कृष्टता हासिल करने के लिए राज्य-स्तरीय जरूरतों में सहयोग करें।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00123MW.jpg

डॉ. मांडविया ने कहा, "प्रत्येक कॉर्पोरेट इकाई को पूरी तरह समर्पित होकर और इष्टतम संसाधन आवंटन सुनिश्चित करके एक ही खेल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, साथ ही सीएसआर निवेश और प्रचार गतिविधियों के साथ प्रभावी एथलीट ब्रांडिंग को सक्षम करना चाहिए।"

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने कॉरपोरेट्स से गुजरात के जिला स्तरीय खेल स्कूलों की तर्ज पर मौजूदा जिला स्तरीय स्कूलों में खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने में योगदान देने को कहा। उन्होंने ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र, खेल अकादमियाँ विकसित करने, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम के एथलीटों के प्रशिक्षण और कोचिंग के लिए धन मुहैया कराने और उन विषयों में राष्ट्रीय लीग के आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल होने की बात कही, जहाँ अभी तक इसका आयोजन नहीं हुआ है।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0022GGE.jpg

खेल पारिस्थितिकी तंत्र में काम करने वाले 40 से अधिक कॉर्पोरेट घरानों और संगठनों ने खेल मंत्री के साथ पहली बार आयोजित ओपन हाउस सत्र में अपने ज्ञान और विचार साझा किए।

कार्यक्रम में उपस्थित कॉरपोरेट दिग्गजों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र के लिए बड़ा गेमचेंजर साबित हो सकता है।

बैठक के बाद बातचीत करते हुए, जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स के एमडी पार्थ जिंदल ने कहा, "यह पहली बार है कि माननीय खेल मंत्री ने कॉर्पोरेट क्षेत्र के साथ इतना समय बिताया - उन्होंने लगभग तीन घंटे बिताए। वह हमारी राय, भारतीय खेलों को आगे बढ़ाने के तरीके पर हमारा दृष्टिकोण जानना चाहते थे। सरकार पहले से ही खेलों में बहुत बढ़िया काम कर रही है और कॉर्पोरेट भी अपना काम कर रहे हैं कि कैसे सहयोग किया जाए ताकि एथलीट खुश रहें और हम 2036 ओलंपिक में अपने पदकों की संख्या में सुधार कर सकें।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003TRM8.jpg

आईसीआईसीआई बैंक के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष पीके सिन्हा को ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के बुनियादी ढांचे के विकास की अवधारणा विशेष रूप से पसंद आई और उन्होंने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों का विकास समय की मांग है। यह देखकर खुशी होती है कि भारत सरकार और हमारे माननीय खेल मंत्री दूरदराज के गांवों में खेल के बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। 6 लाख से अधिक भारतीय गांवों में बहुत सारी ऐसी प्रतिभाएँ रहती हैं जिन्हें तराशने की जरूरत होती है। उन्हें खेलों में खेलने के लिए प्रोत्साहित करने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। आईसीआईसीआई बैंक ग्रामीण खेलों के लिए जो भी सर्वश्रेष्ठ कर सकता है, उसे करने के लिए अधिकारियों के साथ आगे बातचीत करेगा और ऐसा करके उसे बेहद खुशी होगी।"

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004EP1L.jpg

डालमिया सीमेंट भारत के एमडी पुनीत डालमिया ने जिला स्तरीय खेल विद्यालय विकसित करने में अपनी कंपनी की रुचि भी व्यक्त की, जो सीएसआर भागीदारी की प्रमुख अवसंरचना विकास योजनाओं में से एक है। श्री डालमिया ने कहा "एक पिता होने के नाते, मैं व्यक्तिगत रूप से मानता हूं कि युवा पीढ़ी को खेल खेलने के लिए प्रेरित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि बच्चे लगभग 7-8 घंटे मोबाइल फोन और टैबलेट पर बिताते हैं। अगर हम एक स्वस्थ और फिट पीढ़ी का निर्माण करना चाहते हैं, तो हमें टियर 2/3 शहरों और कस्बों में प्रवेश करना होगा, जहां खेल अभी भी प्राथमिकता नहीं है। डालमिया समूह की मौजूदगी 14 राज्यों और 27 शहरों में  है और हम जिला स्तर पर खेल अवसंरचना विकसित करना चाहते हैं,"

खेल विज्ञान केंद्रों और प्रदर्शन परीक्षण प्रयोगशालाओं की स्थापना के अलावा, खेलो इंडिया मिशन, स्वदेशी खेल, पैरा खेल और महिलाओं के खेल कार्यक्रमों के लिए भी कॉर्पोरेट्स विषयगत भागीदार बन सकते हैं।

*****

एमजी /केसी/ केजे


(Release ID: 2093644) Visitor Counter : 199


Read this release in: English , Urdu