कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय
एनएफआरए ने ऑडिटर-ऑडिट कमेटी इंटरेक्शन श्रृंखला का पहला भाग जारी किया जिसका शीर्षक है: ऑडिट ऑफ एकाउंटिंग एस्टीमेट्स एंड जजमेंट
इंटरैक्शन ऑडिटर्स और ऑडिट कमेटियों के बीच सम्पर्क बढ़ाता है और ऑडिट गुणवत्ता और निवेशक सुरक्षा को बढ़ावा देता है
Posted On:
10 JAN 2025 7:25PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) ने अपने ऑडिटर-ऑडिट कमेटी इंटरैक्शन श्रृंखला का पहला भाग जारी किया है, जिसका शीर्षक है, ऑडिट ऑफ एकाउंटिंग एस्टीमेट्स एंड जजमेंट ऑडिट - पार्ट 1: एक्सपेक्टेट क्रेडिट लॉसेस (ईसीएल) अंडर इंड एएस 109.
एनएफआरए की प्रवर्तन, समीक्षा और निगरानी गतिविधियों के दौरान, ऑडिटर के शासन के प्रभारियों (टीसीडब्ल्यूजी) (ऑडिट समितियों सहित) के साथ सम्पर्क को विभिन्न तरीके से स्पष्ट किया गया है। इन गतिविधियों के माध्यम से विशेष रूप से कंपनी कानून 2013 (सीए 2013), ऑडिटिंग पर दो प्रासंगिक मानकों (एसए 260 (आर) और 265), अन्य संबंधित एसए और गुणवत्ता नियंत्रण मानक (एसक्यूसी) में आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वैधानिक लेखा परीक्षकों और लेखा परीक्षा समितियों के बीच सम्पर्क के तरीकों और साधनों को मजबूत करने की आवश्यकता महसूस की गई है।
इसलिए, समग्र लेखा परीक्षा गुणवत्ता में सुधार के उपाय सुझाने और लेखांकन और लेखापरीक्षा मानकों, लेखापरीक्षक की जिम्मेदारियों, लेखापरीक्षा गुणवत्ता के बारे में जागरूकता और महत्व को बढ़ावा देने के लिए एनएफआरए के दायित्वों के अनुसार, और सार्वजनिक हित और निवेशक संरक्षण की रक्षा के एनएफआरए के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए, एनएफआरए ऑडिटर-ऑडिट कमेटी इंटरैक्शन की इस श्रृंखला के साथ शुरू कर रहा है, जो समय-समय पर लेखांकन और लेखापरीक्षा के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर जारी की जाएगी।
यह ऑडिटर-ऑडिट कमेटी इंटरैक्शन्स श्रृंखला 1 लेखापरीक्षकों का ध्यान उन संभावित प्रश्नों की ओर आकर्षित करती है जो लेखापरीक्षा समितियां/निदेशक मंडल उनसे लेखांकन अनुमानों और निर्णयों के संबंध में पूछ सकते हैं। इसके अंतर्गत, यह सम्पर्क इस श्रृंखला में पहला है, जिसमें इंड एएस109, फाइनेंशियल इन्स्ट्रूमेंट्स द्वारा वित्तीय परिसंपत्तियों और अन्य मदों के लिए अपेक्षित ऋण हानियों (ईसीएल) के लेखापरीक्षा से संबंधित पहलुओं को शामिल किया गया है।
(https://nfra.gov.in/nfra-auditor-audit-committee-interaction-series-1-accounting-estimates-ecl/)
******
एमजी/आरपीएम/केसी/केपी/डीए
(Release ID: 2091956)
Visitor Counter : 106