वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने मिलान प्रक्रिया के बाद व्यापार आंकड़ों में संशोधन किया
Posted On:
09 JAN 2025 7:55PM by PIB Delhi
नवंबर 2024 के महीने के लिए एक्जिम डेटा के अनंतिम त्वरित अनुमान (क्यूई) 15 नवंबर, 2024 को जारी किए गए थे। कीमती धातुओं के आयात में असामान्य वृद्धि को देखते हुए, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत डीजीसीआईएंडएस ने सीबीआईसी के महानिदेशक (सिस्टम) के साथ संयुक्त रूप से विस्तृत जांच की है। मिलान प्रक्रिया के दौरान, मुख्य रूप से यह देखा गया कि एसईजेड से आइसगेट में डेटा ट्रांसमिशन तंत्र के माइग्रेशन के कारण, कीमती धातुओं के आंकड़ों में संशोधन की आवश्यकता थी क्योंकि यह देखा गया था कि सिस्टम माइग्रेशन के बाद एसईजेड में आयात और डीटीए में बाद की निकासी दोनों को अलग-अलग लेन-देन के रूप में गणना कर रहा था।
डीजीसीआईएंडएस को लगभग 500 से अधिक स्थानों से व्यापार आंकड़े प्राप्त होते हैं और विभिन्न समुद्री बंदरगाहों, भूमि बंदरगाहों, हवाई अड्डों और अंतर्देशीय कंटेनर डिपो से हर दिन लगभग 2.5 लाख लेन-देन होते हैं। 100 से अधिक एसईजेड से एक्जिम डेटा पहले एसईजेड ऑनलाइन सिस्टम द्वारा कैप्चर किया गया था और अन्य सभी बंदरगाहों (यानी गैर-एसईजेड स्थानों) के लिए एक्जिम डेटा को आइसगेट सिस्टम द्वारा कैप्चर किया गया था। दोनों सिस्टम (यानी आइसगेट और एसईजेड ऑनलाइन) विदेशी व्यापार के आंकड़ों को प्रकाशित करने के लिए डीजीसीआईएस को अलग-अलग एक्जिम डेटा प्रेषित कर रहे थे। हालांकि,एसईजेड ऑनलाइन से एक्जिम घोषणाओं को आइसगेट सिस्टम में अंतरित करने के निर्णय के आधार पर, एसईजेड के साथ-साथ अन्य सभी बंदरगाहों से संबंधित एक्जिम डेटा को आइसगेट द्वारा एकत्रित किया जा रहा है और डीजीसीआईएस को प्रेषित किया जा रहा है। हालांकि, कुछ तकनीकी गड़बड़ियों के बने रहने के कारण, माइग्रेशन अभी पूरा नहीं हुआ है। एसईजेड ऑनलाइन और आइसगेट दोनों अभी भी परस्पर अनन्य एक्जिम डेटा को एकत्रित कर रहे हैं और डीजीसीआईएस को प्रेषित कर रहे हैं।
डीजीसीआईएस समय-समय पर आंकड़ों में संशोधन और सुधार करता है। यह संशोधन देरी से प्राप्त आंकड़ों, संबंधित महीनों में किए गए संशोधनों और जहां भी आवश्यक हो, गुणात्मक सुधारों पर आधारित है। प्रमुख कमोडिटी लेवल डेटा, जिसे हाल ही में डीजीसीआईएस डेटा डिसेमनेशन पोर्टल पर अपलोड किया गया है, में आज तक किए गए मिलान का पहला चरण शामिल है। अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 तक के व्यापार आंकड़ों में संशोधन किया गया है, जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय मानक डेटा प्रसार मानदंडों के अनुसार बनाए गए नियमित प्रकाशन चक्र के अनुपालन में सार्वजनिक किया गया है। संशोधित डेटा को डीजीसीआईएस के डेटा डिसेमनेशन पोर्टल के माध्यम से देखा जा सकता है। सुसंगत डेटा प्रकाशित करने के लिए एक मजबूत तंत्र बनाने के लिए डीजीसीआईएस, डीजी सिस्टम (सीबीआईसी) और एसईजेड के हितधारकों के साथ एक समिति बनाई गई है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, संशोधन और सुधार किसी भी सांख्यिकीय प्रक्रिया का एक अंतर्निहित हिस्सा हैं। त्वरित अनुमान प्रारंभिक अनुमान हैं और अधिक सटीक जानकारी को दर्शाने के लिए अक्सर व्यवस्थित रूप से संशोधित किए जाते हैं। दुनिया भर में, आधिकारिक आंकड़े जारी किए जाते हैं तथा उपलब्ध अद्यतन और अतिरिक्त जानकारी के अनुसार बाद में सुधार व संशोधन के अधीन होते हैं। एक सांख्यिकीय प्रणाली के रूप में, मुख्य उद्देश्य/लक्षित डेटा की गुणवत्ता, सटीकता और समयबद्धता के बीच संतुलन बनाए रखना है। इसके अलावा, जब भी अधिक आंकड़े उपलब्ध हों, तो संशोधन और अनिर्धारित सुधार भी सांख्यिकीय प्रणाली का कार्य है।
***
एमजी/आरपीएम/केसी/एसके
(Release ID: 2091740)
Visitor Counter : 19