सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग विशेष अभियान 4.0 में 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' की भावना को ध्यान में रखकर सक्रिय रूप से भाग ले रहा है
Posted On:
07 JAN 2025 6:06PM by PIB Delhi
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग (डीओएसजेई) ने अपने अधीन संगठनों के साथ मिलकर विशेष अभियान 4.0 में सक्रिय रूप से भाग लिया। पुराने और अनावश्यक सामानों को हटाकर कार्यालय के वातावरण को सुव्यवस्थित और अनुकूल बनाने के प्रयास किए गए, यह सुनिश्चित किया गया कि इन सामानों का निपटान किया जाए। स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी कार्यालयों में लंबित मामलों को कम करने के लिए प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा 2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2024 तक विशेष अभियान 4.0 शुरू किया गया।
इस वर्ष, पिछले अभ्यास की तरह, अभियान को दो चरणों में विभाजित किया गया था। चरण- I (प्रारंभिक चरण), 16 से 30 सितंबर 2024 तक, सांसदों, राज्य सरकारों और अन्य मंत्रालयों के संदर्भों के साथ-साथ सार्वजनिक शिकायतों जैसे लंबित मुद्दों की पहचान करने पर केंद्रित था। इसमें उन क्षेत्रों की पहचान करना भी शामिल था, जिनमें सफाई, सौंदर्यीकरण और सुधार की आवश्यकता है। चरण- II (मुख्य चरण), जो 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक चला, चिह्नित मुद्दों को हल करने और कार्यालय स्थान की सफाई और उसे सुंदर बनाने, फाइलों को छांटने, पीएमओ संदर्भों, सार्वजनिक शिकायतों, सांसदों और राज्य सरकारों के संदर्भों को संबोधित करने और उनका निपटान करने के लिए समर्पित था।
अभियान के प्रारंभिक चरण के दौरान, इस विभाग ने सांसदों, लोक शिकायतों से प्राप्त संदर्भों की पहचान की, ई-फाइलों को भी समीक्षा/बंद करने के लिए चुना गया, भौतिक फाइलों को समीक्षा के लिए और बाद में छांटने के लिए चिह्नित किया गया, पीएमओ संदर्भों और पीजी अपीलों को निपटान के लिए पहचाना गया। इसके अलावा, इस विभाग के तहत सभी संगठनों, स्वायत्त निकायों और निगमों सहित 27 स्वच्छता स्थलों, जिन्हें साफ-सफाई की आवश्यकता थी, की सफाई की गई । इस विभाग ने पहचान अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया और लंबित मामलों को एससीडीपीएम पोर्टल पर भी अपलोड किया गया। सभी सरकारी और एनजीओ/ट्रस्ट द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों, जहां एससी और ओबीसी समुदायों के छात्र विभाग की छात्रवृत्ति के माध्यम से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिसमें 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' की भावना पर ध्यान केंद्रित किया गया था।
प्रारंभिक चरण के दौरान निर्धारित लक्ष्य निम्नानुसार प्राप्त किये गये:
स्वच्छता अभियान, संसदीय आश्वासन, भौतिक फाइलों की समीक्षा और समीक्षा के लिए ई-फाइलें प्रस्तुत करने में 100% उपलब्धियां, लोक शिकायतों में 73% उपलब्धि, पीएमओ संदर्भों में 66%, सांसदों के संदर्भों में 50% उपलब्धि और 'विशेष अभियान 4.0' के तहत 6369 वर्ग फीट से अधिक क्षेत्र की पहचान, सफाई और मुक्त किया गया है, इसके अलावा, स्क्रैप सामग्री का निपटान करके 1,21,000/- रुपये ( एक लाख इक्कीस हजार रुपये) की राशि प्राप्त की गई है।
नीचे शास्त्री भवन, पंडित दीन दयाल अंत्योदय भवन, कोठी नंबर 8 और महिला इमदाद समिति, पहाड़गंज, नई दिल्ली में विशेष अभियान 4.0 के तहत कार्यालय परिसर/कैंपस में की जा रही सफाई गतिविधियों की कुछ उदाहरणात्मक तस्वीरें दी गई हैं।
***
एमजी/केसी/पीएस
(Release ID: 2091021)
Visitor Counter : 66