संघ लोक सेवा आयोग
azadi ka amrit mahotsav

सीएसई-2008 के लिए श्री हीरा लाल नाग पुत्र श्री चुनिया नाग रोल नंबर 029163 और श्री अनिल कुमार सिंह पुत्र श्री राम चंद्र सिंह रोल नंबर 220963 से संपर्क करने के लिए महत्वपूर्ण सार्वजनिक सूचना जारी की गई है, जिनके अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं

Posted On: 03 JAN 2025 6:35PM by PIB Delhi

माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सिविल अपील संख्या 3303/2015 (यूनियन ऑफ इंडिया बनाम पंकज श्रीवास्तव) में दिनांक 08.07.2024 को दिए गए निर्देशों के अनुसार, कार्यान्वयन की प्रक्रिया उम्मीदवार के आवेदन पत्र में उल्लिखित विवरणों के आधार पर की जानी है। हालाँकि, दस्तावेजों और उम्मीदवारों के विवरण वाले डोजियर यूपीएससी में उपलब्ध नहीं होने के कारण, उम्मीदवारों के साथ संवाद करना आवश्यक हो गया है ताकि प्रासंगिक विवरण प्राप्त किए जा सकें और निम्नलिखित उम्मीदवारों के साथ आवश्यक विवरणों के आधार पर डोजियर का पुनर्निर्माण किया जा सके: -

क्रमांक।

 

सीएसई- 2008 में रोल नंबर

नाम

पिता का नाम

 

 

जन्म तिथि

समुदाय

 

1

 

029163

 

हीरा लाल नाग

 

श्री चुनिया नाग

12 मई, 1976

ओबीसी+VI

 

2

220963

अनिल कुमार सिंह

 

श्री राम चन्द्र सिंह

1 जून, 1979

ओबीसी+VI

 

 

2. तदनुसार, जिन उम्मीदवारों का विवरण ऊपर दिया गया है, उनसे दिनांक 08.07.2024 के निर्णय के लाभार्थी होने के नाते अनुरोध किया जाता है कि वे इस नोटिस के प्रकाशन से सात दिनों के भीतर निम्नलिखित में से किसी भी विषय पर आयोग से तुरंत संपर्क करें, ताकि आयोग और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग निर्णय के अनुपालन में आवश्यक कदम उठा सकें: -

टेलीफोन: 011-23070892 (कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे के बीच) ईमेल:

csm-upsc[at]nic[dot]in

पता: अवर सचिव/सी (सीएसएम), हॉल नंबर 2, चौथी मंजिल, परीक्षा हॉल

भवन, संघ लोक सेवा आयोग,

आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली - 110069

3. यदि इस नोटिस के प्रकाशन के सात दिनों के भीतर इन व्यक्तियों से कोई प्रतिक्रिया प्राप्त नहीं होती है , तो यह माना जा सकता है कि ये उम्मीदवार माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 08.07.2024 के निर्णय के अनुसरण में सिविल सेवा परीक्षा-2008 के आधार पर सेवाओं के आवंटन के लिए विचार किए जाने के इच्छुक नहीं हैं।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/पीएस/डीए


(Release ID: 2090740) Visitor Counter : 39


Read this release in: English , Urdu