सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के लिए सर्वेक्षण संस्थानों का पैनल बनाने के प्रस्ताव की अंतिम तिथि बढ़ाई गई

Posted On: 06 JAN 2025 4:39PM by PIB Delhi

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI), भारत सरकार के लिए सर्वेक्षण संस्थानों के पैनल के प्रस्ताव के संबंध में मंत्रालय की ओर से केंद्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल (सीपीपी निविदा संदर्भ संख्या I-34011/22/2024- NSSO(SCD) सीपीपी निविदा आईडी 2024_MSPI_781465_1) में अपलोड किए गए आरएफपी दस्तावेज़ के संदर्भ के अनुसार राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने भारत सरकार के लिए सामाजिक आर्थिक संकेतकों पर नमूना सर्वेक्षण करने हेतु सर्वेक्षण संस्थानों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसका विवरण प्रस्ताव के अनुरोध के दस्तावेज़ में दिया गया है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) का सर्वेक्षण विंग संपूर्ण भारत में विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक रूप से नमूना सर्वेक्षण करता है। ये सर्वेक्षण मुख्य रूप से सामाजिक-आर्थिक विषयों पर राष्ट्रव्यापी घरेलू और उद्यम सर्वेक्षणों के माध्यम से आंकड़े एकत्र करने पर केंद्रित होते हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने अपनी पहुँच बढ़ाने और अपने सर्वेक्षणों के दायरे का विस्तार करने के लिए 12 दिसंबर, 2024 को प्रस्ताव का अनुरोध जारी किया, जिसमें निजी सर्वेक्षण संस्थानों को भागीदार के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इस सहयोग का उद्देश्य निजी एजेंसियों की विशेषज्ञता और संसाधनों का लाभ उठाकर कई क्षेत्रों में व्यापक सर्वेक्षण करने की राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की क्षमता को मजबूत करना है। उन्हें पैनल में शामिल करने की पहल राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय को अधिक लोगों तक पहुंचने और विविध क्षेत्रों की विस्तृत श्रृंखला से आंकड़े एकत्र करने में सक्षम बनाएगी, जो अंततः बेहतर निर्णय लेने और अधिक प्रभावी नीति के विकास में योगदान देगी। प्रस्ताव के लिए अनुरोध संबंधी दस्तावेज़ और उन्हें जमा करने के दिशानिर्देशों सहित अधिक जानकारी के लिए, कृपया सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट https://mospi.gov.in या केंद्रीय सार्वजनिक खरीद पोर्टल (CPP) eprocure.gov.in/epublish/app पर जाएं।

इसके लिए बोलियां/प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी, 2025 को शाम 05.00 बजे तक बढ़ा दी गई है । इच्छुक संस्थाओं को सलाह दी जाती है कि वे बढ़ाई गई समय सीमा से पहले नीचे दिए गए निर्दिष्ट पते पर अपने प्रस्ताव हार्ड कॉपी/भौतिक रूप में प्रस्तुत करें। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय अपने अनुरोध में पात्र संस्थाओं/एजेंसियों की बढ़ती भागीदारी और पहुंच को व्यापक बनाने में सहायता की आशा करता है। कृपया ध्यान दें कि आगे तिथि का विस्तार नहीं किया जाएगा।

संपर्क जानकारी:

उप महानिदेशक

समन्वय एवं गुणवत्ता नियंत्रण प्रभाग राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय सांख्यिकी भवन, कड़कड़डूमा कोर्ट के पास, दिल्ली-110032 ईमेल: nssocpd.coord@mospi.gov.in फोन: 011-22388148

सीपीपी पोर्टल यूआरएल: https://eprocure.gov.in/epublish/app

*****

एमजी/आरपीएम/केसी/केके/एनजे


(Release ID: 2090620) Visitor Counter : 129


Read this release in: English , Urdu , Tamil