इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमओआईएल ने वर्ष 2024-25 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही और 9 महीने का प्रदर्शन हासिल किया

Posted On: 03 JAN 2025 1:46PM by PIB Delhi

इस्पात मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एमओआईएल {मैगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड} ने अक्टूबर-दिसंबर, 2024 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही का प्रदर्शन किया है। इस दौरान 4.6 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन हुआ और 3.88 लाख टन की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में एमओआईएल ने 13.3 लाख टन मैंगनीज अयस्क का उत्पादन दर्ज किया है, जो 4.5 प्रतिशत अधिक है और 11.39 लाख टन की बिक्री हुई है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 4 प्रतिशत अधिक है। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने अपनी कोर ड्रिलिंग (खोजपूर्ण) में भी वृद्धि दर्ज की है, जो 72,340 मीटर है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।

एमओआईएल (मॉयल) द्वारा उपरोक्त प्रदर्शन के साथ, अब तक की सर्वश्रेष्ठ तीसरी तिमाही के राजस्व की वृद्धि की उम्मीद है। एमओआईएल के सीएमडी श्री अजीत कुमार सक्सेना ने प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कंपनी विकास की गति को बनाए रखेगी।

***

एमजी/केसी/एचएन/एसके


(Release ID: 2089820) Visitor Counter : 131


Read this release in: English , Urdu , Tamil