गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने कैबिनेट द्वारा DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने और ‘पीएम फसल बीमा योजना’ जारी रखने के लिए ₹69,515.71 करोड़ स्वीकृत किए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया


मोदी सरकार किसानों के साथ सुरक्षा कवच की तरह खड़ी है, वर्ष 2025 के पहले ही दिन सरकार ने अपने इसी संकल्प को पुनः दोहराया

DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी के निर्णय से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमतों में वृद्धि होने पर भी किसानों को उचित मूल्य पर ही DAP उपलब्ध होगा

Posted On: 01 JAN 2025 8:44PM by PIB Delhi

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने डाय-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) पर अतिरिक्त सब्सिडी प्रदान करने के कैबिनेट के निर्णय की सराहना करते हुए आज कहा कि मोदी सरकार किसानों के साथ सुरक्षा कवच की तरह खड़ी है और आज वर्ष 2025 के पहले ही दिन सरकार ने अपने इस संकल्प को पुनः दोहराया है।

X पर अपने एक पोस्ट में श्री अमित शाह ने कहा, “मोदी सरकार किसानों के साथ सुरक्षा कवच की तरह खड़ी है और आज वर्ष 2025 के पहले ही दिन अपने इसी संकल्प को पुनः दोहराया है। DAP पर अतिरिक्त सब्सिडी के निर्णय से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में इसकी कीमतों में वृद्धि होने पर भी हमारे किसानों को उचित मूल्य पर ही DAP उपलब्ध होगा। इस विशेष पैकेज के लिए मोदी जी का आभार।“

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने एक अन्य पोस्ट में ‘पीएम फसल बीमा योजना’ को निरंतर जारी रखने के लिए केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा ₹69,515.71 करोड़ की राशि स्वीकृत किए जाने और ₹824.77 करोड़ की लागत से Fund for Innovation and Technology (FIAT) को मंजूरी दिए जाने की भी प्रशंसा की।

श्री अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा, “करोड़ों किसानों को फसलों के नुकसान से चिंतामुक्त रखने वाली मोदी जी की ‘पीएम फसल बीमा योजना’ को निरंतर जारी रखने के लिए आज मोदी कैबिनेट ने ₹69,515.71 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। साथ ही, ₹824.77 करोड़ की लागत से Fund for Innovation and Technology (FIAT) को भी मंजूरी दी गई।“

*****

RK/VV/RR/PR


(Release ID: 2089430) Visitor Counter : 189


Read this release in: English