इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ईस्टर्न इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (ईआईएल), (आरआईएनएल की सहायक कंपनी) की 97वीं एजीएम आयोजित हुई

Posted On: 28 DEC 2024 5:32PM by PIB Delhi

ईस्टर्न इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (ईआईएल), आरआईएनएल की सहायक कंपनी और इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक सीपीएसई की 97वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) 28 दिसंबर, 2024 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई।

 

ईआईएल के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष और आरआईएनएल के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) श्री अजीत कुमार सक्सेना ने आज विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के प्रशासन भवन में बैठक की अध्यक्षता की।

 

 

इस्पात मंत्रालय में डीडीजी (उप महानिदेशक) और ईआईएल में सरकारी निदेशक श्रीमती स्वप्न भट्टाचार्य ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नई दिल्ली से एजीएम में हिस्सा लिया। भारत के राष्ट्रपति की ओर से अधिकृत नामांकित व्यक्ति के रूप में  भारत सरकार में इस्पात मंत्रालय (एमओएस) में अवर सचिव श्री एस नारायणस्वामी  ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए नई दिल्ली से एजीएम में भाग लिया।

 

आरआईएनएल में निदेशक (कार्मिक) और ईआईएल में प्रबंध निदेशक श्री सुरेश चंद्र पांडे, ईआईएल में कंपनी सचिव श्री एस राजा बाबू और आरआईएनएल की प्रतिनिधि एजीएम (कंपनी मामले) श्री के हेमा राजू विशाखापट्टनम से एजीएम में शामिल हुए। ईआईएल में मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) श्री पुष्पेन सरकार और अन्य अधिकारी भुवनेश्वर से बैठक में शामिल हुए। देश के विभिन्न हिस्सों से ईआईएल के शेयरधारकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में भाग लिया। ईआईएल के कंपनी सचिवीय विभाग ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।

 

आरआईएनएल में सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) और ईआईएल में गैर-कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजीत कुमार सक्सेना ने ईआईएल के शेयरधारकों को संबोधित किया और कंपनी की स्थिति के बारे में बताया। अपने संबोधन में, उन्होंने उल्लेख किया कि वर्ष 2023-24 के दौरान, ईआईएल ने 2.10 लाख रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है और इसकी कुल संपत्ति 267.19 करोड़ रुपये है।

 

उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि ईआईएल की सहायक कंपनी उड़ीसा मिनरल्स डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (ओएमडीसी) ने पिछले वर्ष 2022-23 के दौरान 16.54 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की तुलना में वर्ष 2023-24 के दौरान 2.82 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है और ईआईएल की एक अन्य सहायक कंपनी द बिसरा स्टोन लाइम कंपनी लिमिटेड (बीएसएलसी) ने पिछले वर्ष 2022-23 में 11.74 करोड़ रुपये की तुलना में वर्ष 2023-24 के दौरान 2.29 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है।

 

पिछले वर्ष 2022-23 में 126.36 करोड़ रुपये के मुकाबले वर्ष 2023-24 के दौरान ईआईएल की समेकित आय बढ़कर 171.63 करोड़ रुपये हो गई और पिछले वर्ष 2022-23 में 6.49 करोड़ रुपये के शुद्ध घाटे की तुलना में दौरान वर्ष 2023-24 के दौरान ईआईएल का समेकित शुद्ध लाभ 3.37 करोड़ रुपये हो गया।

 

श्री अजीत कुमार सक्सेना ने सभी हितधारकों, भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय और वित्त मंत्रालय, ओडिशा सरकार को उनके सहयोग और कंपनी में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। इस तरह के निरंतर सहयोग के साथ, ईस्टर्न इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड (ईआईएल) जल्द से जल्द पुनर्जीवित होगा और बेहतर हितधारकों के भले के लिए सकारात्मक योगदान देगा। उन्होंने बोर्ड के उन सहयोगियों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने कंपनी के प्रगतिशील कदम को आगे बढ़ाने में अपना बहुमूल्य समय और सहायता दी है।

***

एमजी/केसी/एमएम/डीके


(Release ID: 2088648) Visitor Counter : 106


Read this release in: English , Urdu , Tamil