इस्‍पात मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की 42वीं वार्षिक आम बैठक आयोजित

Posted On: 27 DEC 2024 6:36PM by PIB Delhi

सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनी राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड की 42वीं वार्षिक आम बैठक 27 दिसंबर, 2024 को विशाखापत्तनम स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। आरआईएनएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) श्री अजीत कुमार सक्सेना ने बैठक की अध्यक्षता की। इस्पात मंत्रालय की निदेशक श्रीमती सुदर्शन मेंदीरत्ता ने राष्ट्रपति की अधिकृत नामित सदस्य के तौर पर बैठक में भाग लिया।

वार्षिक आम बैठक में निदेशक (परियोजनाएं) एवं अपर प्रभार निदेशक (संचालन) श्री अरुण कांति बागची, निदेशक (कार्मिक) श्री सुरेश चंद्र पांडे, निदेशक (वित्त) श्री एसआरवीजीके गणेश, निदेशक (वाणिज्यिक) श्री जीवीएन प्रसाद  और सरकार के निदेशक डॉ. संजय रॉय ने भाग लिया।

आरआईएनएल के कंपनी मामलों के विभाग ने बैठक की कार्यवाही समन्वित की। श्री अजीत कुमार सक्सेना ने आरआईएनएल/वीएसपी के शेयरधारकों को संबोधित किया और कंपनी की स्थिति की जानकारी दी। अपने संबोधन में उन्होंने कंपनी के प्रदर्शन की समीक्षा की और वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उत्पादन उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान आई चुनौतियों की जानकारी दी।

श्री सक्सेना ने सभी हितधारकों, विशेषकर इस्पात मंत्रालय और भारत सरकार के अन्य मंत्रालयों, आंध्र प्रदेश सरकार, आपूर्तिकर्ताओं (घरेलू और विदेशी), ग्राहकों, सहायक इकाइयों, बैंकरों, जनप्रतिनिधियों, जिला प्रशासन और विभिन्न अन्य एजेंसियों का कंपनी के प्रति भरोसा जताने पर आभार व्यक्त किया और भविष्य में उनके निरंतर सहयोग की अपेक्षा की।

****

एमजी/केसी/एकेवी/एसके


(Release ID: 2088478) Visitor Counter : 100


Read this release in: English , Urdu