कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए दिशा बैठक की अध्यक्षता की
"डोडा और लखनपुर के बीच हर मौसम में संपर्क प्रदान करने में चत्तरगला सुरंग गेम चेंजर साबित होगी": डॉ. सिंह
Posted On:
21 DEC 2024 8:12PM by PIB Delhi
केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि डोडा और भद्रवाह को बसोहली-बानी के माध्यम से लखनपुर से जोड़ने वाली प्रतिष्ठित चत्तरगला सुरंग क्षेत्र को हर मौसम में संपर्क प्रदान करने और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने में गेम चेंजर साबित होगी। डॉ. जितेंद्र सिंह जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक (दिशा) को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिले में विभिन्न केंद्र प्रायोजित योजनाओं और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया गया।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले कई दशकों से विकास से अछूता रहा यह क्षेत्र अब राजमार्गों के व्यापक जाल से जुड़ गया है, जिससे डोडा जिले के दूर-दराज के इलाकों में संपर्क में सुधार हुआ है। डॉ. सिंह ने चेनाब घाटी क्षेत्र में संपर्क को और बढ़ावा देने के लिए खेलनी सुरंग और गोहा-मरमत राजमार्ग सहित महत्वपूर्ण परियोजनाओं को जल्द पूरा करने का आह्वान किया। डॉ. सिंह ने अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं, ताकि धनराशि की कमी न हो। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जनभागीदारी की भावना के अनुरूप विकासात्मक पहलों में जन भागीदारी को प्राथमिकता दें ताकि उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए प्रयास किए जा सकें।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कश्मीर के डोडा में विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की
जिले के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने आयुष्मान भारत और नशा मुक्त पहल जैसी स्थानीय लाभकारी योजनाओं को लागू करने के महत्व पर जोर दिया और लोगों को शिक्षित करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया। उन्होंने अधिकारियों को बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने और जिले में खेल गतिविधियों को बढ़ाने के लिए कौशल विकास कार्यक्रम आयोजित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने अगले वर्ष जिले में एक और लैवेंडर महोत्सव आयोजित करने का प्रस्ताव रखा, ताकि इसकी खेती को बढ़ावा दिया जा सके और सुरम्य भद्रवाह की पर्यटन क्षमता को उजागर किया जा सके जिससे इसे एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में व्यापक मान्यता मिल सके। उन्होंने नवाचार रणनीतियों को बढ़ाने और जिले की कृषि प्रथाओं में सुधार के लिए कार्यशालाओं के आयोजन का भी आह्वान किया।
बैठक के दौरान, उपायुक्त श्री हरविंदर सिंह ने जल जीवन मिशन (जेजेएम), नाबार्ड परियोजनाओं और पीएमजीएसवाई योजना सहित विकासात्मक गतिविधियों का व्यापक अवलोकन प्रदान किया। बैठक में पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण के लिए मुआवजे के मुद्दों का भी समाधान किया गया और वर्तमान में जारी परियोजनाओं के लिए वन स्वीकृति से संबंधित चुनौतियों पर चर्चा की गई।
डीसी ऑफिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित बैठक में अन्य लोगों के अलावा डोडा वेस्ट के विधायक श्री शक्ति राज परिहार, भद्रवाह के विधायक श्री दलीप परिहार, डीडीसी, अध्यक्ष श्री धनंतर सिंह कोतवाल, उपायुक्त श्री हरविंदर सिंह, एसएसपी संदीप कुमार मेहता और जिला प्रशासन के कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
***
एमजी/केसी/एसएस/एनके
(Release ID: 2086997)