सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
संसद प्रश्न: डॉ. आम्बेडकर फाउंडेशन
Posted On:
17 DEC 2024 1:46PM by PIB Delhi
डॉ. आम्बेडकर फाउंडेशन देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी बाबासाहेब डॉ. आम्बेडकर की विचारधारा और संदेश को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों और गतिविधियों को कार्यान्वित कर रहा है। डॉ. आम्बेडकर फाउंडेशन निम्नलिखित योजनाएँ/गतिविधि चला रहा है:
- डॉ. आम्बेडकर चिकित्सा सहायता योजना,
- ii. माध्यमिक परीक्षा के लिए डॉ. आम्बेडकर राष्ट्रीय योग्यता पुरस्कार,
- वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा के लिए डॉ. आम्बेडकर राष्ट्रीय योग्यता पुरस्कार योजना,
- iv. महान संतों की जन्म/पुण्यतिथि मनाने के लिए डॉ. आम्बेडकर योजना;
- डॉ. आम्बेडकर पीठों की योजना;
- vi. संसद भवन के लॉन में डॉ. बी.आर. आम्बेडकर का जन्मोत्सव और पुण्य तिथि का आयोजन।
देशभर के विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 19 डॉ. आम्बेडकर पीठ स्थापित की गई हैं। इस योजना का उद्देश्य इस प्रकार है:
-
- प्रमुख विश्वविद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के उन्नत केंद्र प्रदान करना, जहां शिक्षाविद, विद्वान और छात्र डॉ. बी.आर. आम्बेडकर के विचारों को समझने, मूल्यांकन, प्रसार और कार्यान्वयन के लिए अध्ययन और अनुसंधान को समृद्ध करेंगे और आगे बढ़ाएंगे।
- अनुसंधान में संलग्न होना और, बदले में, अध्ययन के इस क्षेत्र में ज्ञान की उन्नति में योगदान देना, विशेष रूप से अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, धार्मिक अध्ययन, दर्शन, संवैधानिक अध्ययन, शिक्षा, मानव विज्ञान, समाजशास्त्र, सामाजिक कार्य, कानून, मानवाधिकार के साथ-साथ हमारे राष्ट्रीय लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रासंगिक माने जाने वाले अन्य विषयों में अध्ययन।
- भारतीय समाज के वंचित वर्गों को न्याय प्रदान करने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए उनके वर्तमान और अतीत पर उन्नत अनुसंधान और शिक्षण का संचालन करना।
- हाशिये पर मौजूद/उत्पीड़ित समूहों या पिछड़े वर्गों या समाज के कमजोर वर्गों के सामाजिक-आर्थिक और सांस्कृतिक पहलुओं पर अनुसंधान और उच्च अध्ययन करना।
- यूजीसी-केयर सूची से समकक्ष-समीक्षित अनुक्रमित पत्रिकाओं में विद्वानों के लेखों के रूप में और मजबूत समकक्ष- समीक्षा नीति वाले प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों द्वारा प्रकाशित पुस्तकों के रूप में उनके शोध कार्यों के परिणाम को प्रकाशित करना।
- भारतीय जनसंख्या के वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. आम्बेडकर के न्याय और सशक्तिकरण के विचारों को व्यावहारिक प्रस्तावों और नीति उपकरणों में बदलने के लिए उचित कार्यप्रणाली विकसित करना।
यह जानकारी केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
******
एमजी/केसी/पीके
(Release ID: 2086697)
Visitor Counter : 11