सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
संसद प्रश्न: -पूर्वोत्तर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं
Posted On:
18 DEC 2024 1:54PM by PIB Delhi
पूर्वोत्तर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच) पर कुल 3,856 किलोमीटर लंबाई और स्वीकृत लागत 81,540 करोड़ रुपये वाली 190 परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं। सभी निर्माणाधीन कार्यों को सितंबर, 2028 तक पूरा करने के लिए निर्धारित/संशोधित किया गया है। सभी एनएच कार्यों के लिए राज्य में आवंटन राज्यवार और वर्षवार किया जाता है। पूर्वोत्तर क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान एनएच कार्यों के लिए कुल आवंटन 19,338 करोड़ रुपये है।
इन परियोजनाओं को शीघ्रता से पूरा करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं:
i. भूमि अधिग्रहण को सुव्यवस्थित बनाना;
ii. विवाद निपटान तंत्र का पुनर्निर्माण;
iii. भूमि अधिग्रहण, मंजूरी आदि के संदर्भ में पर्याप्त तैयारी के बाद परियोजनाओं को प्रदान करना;
iv. संरेखण को अंतिम रूप दिए जाने के बाद यथाशीघ्र प्राप्त उपयोगिता अनुमानों को सही ढंग से तैयार करना तथा उन्हें परियोजना मूल्यांकन का हिस्सा बनाना;
v. संबंधित मंत्रालयों और राज्य सरकारों के साथ व्यापक तालमेल कायम करना;
vi. विभिन्न स्तरों पर नियमित रूप से समीक्षा करना;
vii. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन और समय में विस्तार संबंधी प्रस्तावों को शीघ्र मंजूरी देना; तथा
viii. कार्यों की मंजूरी से पहले नेटवर्क नियोजन समूह का मूल्यांकन करना ताकि परियोजना से संबद्ध मंजूरी से जुड़ी समस्याओं की पहले से पहचान की जा सके और उनका समाधान भी पहले से ही किया जा सके।
यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।
*****
एमजी/केसी/आरके
(Release ID: 2085662)
Visitor Counter : 69