सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सपनों से नियति तक


दिव्य कला मेला 2024 समावेशन और विरासत को फिर से परिभाषित करता है

Posted On: 18 DEC 2024 3:23PM by PIB Delhi

कला और सशक्तिकरण उन व्यक्तियों की प्रेरक कहानियों में एक साथ आते हैं जो रचनात्मकता का उपयोग स्वयं और अपने समुदाय के उत्थान के लिए करते हैं। पारंपरिक शिल्प से लेकर नवीन कलात्मक अभिव्यक्तियों तक, ये कथाएँ स्थानीय कला और समावेशिता की परिवर्तनकारी शक्ति, लचीलेपन, सशक्तिकरण और सांस्कृतिक संरक्षण को बढ़ावा देती हैं।

दिव्य कला मेला इन कहानियों के लिए उल्लेखनीय मंच के रूप में कार्य करता है, जो बाधाओं को तोड़ने और संभावनाओं को फिर से परिभाषित करने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों की आवाज़ का उत्‍सव मनाता है और बढ़ाता है। यह अनूठी पहल न केवल दिव्‍यांग व्यक्तियों को अपने कौशल और उद्यमशीलता उद्यम प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करती है बल्कि भारत की समृद्ध स्थानीय कला, संस्कृति और विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

यह दस्तावेज़ उन कारीगरों की शक्तिशाली और प्रेरणादायक कहानियों की शृंखला प्रस्तुत करता है जो अपनी नियति के निर्माता होने और अपनी शर्तों पर अपनी यात्रा को आकार देने में विश्वास करते हैं।

हरीश और प्रिया

हरीश अय्यर और उनकी पत्नी प्रिया उदाहरण देते हैं कि कैसे पारंपरिक पाक पद्धतियों को उद्यमशीलता के साथ मिलाकर कुछ असाधारण बनाया जा सकता है। केरल में घर पर बने पारंपरिक स्नैक्स बनाने के छोटे पैमाने के उद्यम से शुरुआत करके, इस जोड़े ने दस वर्षों में समृद्ध व्यवसाय बनाया है। केले के चिप्स और कटहल के चिप्स जैसी उनकी पेशकश न केवल स्वस्थ नाश्ते को बढ़ावा देती है बल्कि उन्हें केरल की समृद्ध पाक विरासत से भी जोड़े रखती है। दिव्य कला मेले में भाग लेने से हरीश और प्रिया को अपने पाक कौशल दिखाने और केरल के प्रामाणिक स्वादों को विविध दर्शकों के साथ साझा करने का मंच मिलता है।

हिनाली (बीच में) आईडीईए से अपनी सहयोगियों के साथ

दिल्ली में आईडीईए से जुड़ी दिव्यांग व्यवसायी हिनाली ने हाथ से बुने हुए स्थानीय कपड़ों के प्रति अपने जुनून को सफल व्यवसाय में बदल दिया है। स्वतंत्रता की ओर उनकी यात्रा दिव्य कला मेला जैसे मंचों की परिवर्तनकारी शक्ति को दर्शाती है। हिनाली अपनी कला को निखारने और हाथ से बुने हुए सुंदर परिधानों को व्यापक दर्शकों तक पहुंचाने में सक्षम रही है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि कैसे दिव्य कला मेला कला और कलाकार दोनों के लिए मंच के रूप में कार्य करता है, और यह सुनिश्चित करता है कि दिव्यांगजनों को वह दृश्यता मिले जिसके वे हकदार हैं।

आरव और उसकी मां

कला अपनी अभिव्यक्ति सबसे अपरंपरागत कैनवस में पाती है और आरव महाजन के लिए यह कैनवास फुटवियर है। डाउन सिंड्रोम से पीड़ित, आरव ने उल्लेखनीय रचनात्मकता के साथ पेंटिंग के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए सभी बाधाओं को पार किया। फीट मी अप द्वारा समर्थित, आरव हाथ से पेंट किए गए जूते, टोपी और अन्य वस्तुओं को अनुकूलित करता है जो विचित्र, फैशनेबल और अद्वितीय हैं। दिव्य कला मेले में उनका लाइव शू-पेंटिंग प्रदर्शन सकारात्मकता फैलाता है और आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। उनका काम न केवल उनकी असाधारण प्रतिभा को प्रदर्शित करता है बल्कि दिव्‍यांगता से जुड़ी सामाजिक रूढ़ियों को भी चुनौती देता है। आरव की कहानी दूसरों को चुनौतियों के बावजूद अपने जुनून का पालन करने के लिए प्रेरित करती है।

12 दिसंबर से 22 दिसंबर, 2024 तक नई दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट में 22वां दिव्य कला मेला देश भर के दिव्यांग कारीगरों, उद्यमियों और कलाकारों की असाधारण प्रतिभा, रचनात्मकता और उद्यमशीलता की भावना को प्रदर्शित करता है। 2022 में अपनी शुरुआत के बाद से, दिव्य कला मेला ने मुंबई, भोपाल और बेंगलुरु सहित 21 शहरों में अपनी सशक्त दृष्टि पहुंचाई है, दिल्ली में 2024 संस्करण इसके 22 वें अध्याय को चिह्नित करता है। यह पहल समान अवसरों का उत्‍सव मनाती है, प्रतिभा को पहचानती है, स्वतंत्रता को बढ़ावा देती है और दिव्यांगजनों को संस्कृति और समुदाय के संरक्षक के रूप में सशक्त बनाती है। हिनाली, आरव और हरीश जैसी प्रेरक कहानियों के माध्यम से, मेला समावेश की परिवर्तनकारी शक्ति को प्रदर्शित करता है और सशक्तिकरण को फिर से परिभाषित करता है।

संदर्भ

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2083444

पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2085628) Visitor Counter : 149


Read this release in: English , Urdu