पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: - ओडिशा में बंदरगाहों का विकास

Posted On: 17 DEC 2024 3:42PM by PIB Delhi

ओडिशा राज्य में बंदरगाह आधारित औद्योगिकीकरण, बंदरगाह आधुनिकीकरण, बंदरगाह संपर्क बढ़ाने, तटीय सामुदायिक विकास और तटीय नौवहन तथा अंतर्देशीय जलमार्गों से संबंधित बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए सागरमाला कार्यक्रम के तहत 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की 53 परियोजनाओं की पहचान की गई है। इन परियोजनाओं का कार्यान्वयन केंद्रीय मंत्रालयों, भारतीय रेलवे, राज्य सरकारों और प्रमुख बंदरगाहों आदि द्वारा किया जा रहा है। सागरमाला योजना के तहत बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्रालय ओडिशा राज्य में 350 करोड़ रुपये की 6 परियोजनाओं को आंशिक रूप से वित्तपोषित कर रहा है। इन परियोजनाओं का विवरण अनुलग्नक-I में दिया गया है।

पारादीप बंदरगाह ओडिशा राज्य का एक प्रमुख बंदरगाह है। सागरमाला कार्यक्रम के एक भाग के रूप में, पारादीप बंदरगाह ने क्षमता वृद्धि/आधुनिकीकरण/कनेक्टिविटी परियोजनाओं को लागू किया है, जैसा कि अनुलग्नक-II में विस्तृत है। ओडिशा राज्य में पारादीप बंदरगाह ने वर्ष 2023-24 में 145.38 मिलियन टन कार्गो को संभाला है।

प्रमुख बंदरगाहों (गैर-प्रमुख बंदरगाहों) के अलावा अन्य बंदरगाह राज्य सरकार के प्रशासनिक नियंत्रण में हैं। ओडिशा सरकार ने राज्य में गैर-प्रमुख बंदरगाहों के रूप में विकास के लिए 14 (चौदह) बंदरगाह स्थानों को अधिसूचित किया है, जिनमें से 02 (दो) गैर-प्रमुख बंदरगाह यानी धामरा और गोपालपुर परिचालन में हैं। ओडिशा में कार्यात्मक गैर-प्रमुख बंदरगाहों ने वर्ष 2023-24 में 54.24 मिलियन टन कार्गो को संभाला है।

अनुलग्नक-I

 

क्रम संख्या

परियोजना का नाम

परियोजना लागत (करोड़ रु. में)

क्रियान्वयन एजेंसी

स्थिति

1

तटीय जिला कौशल विकास कार्यक्रम – चरण I – ओडिशा

3.72

ग्रामीण विकास मंत्रालय (डीडीयू-जीकेवाई)

पूरा हो गया

2

चांदीपुर में मछली पकड़ने के बंदरगाह का निर्माण

50.00

मत्स्य विभाग, ओडिशा सरकार

कार्यान्वयन जारी

3

ओडिशा के खुर्दा जिले के बालूगांव और पुरी जिले के कृष्णाप्रसाद गढ़ा में रोपैक्स जेटी का निर्माण

54.00

बंदरगाह विभाग, ओडिशा सरकार

कार्यान्वयन जारी

4

ओडिशा के पारादीप में मछली पकड़ने के बंदरगाह का उन्नयन और आधुनिकीकरण

108.90

पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण

कार्यान्वयन जारी

5

तटीय जिला कौशल विकास कार्यक्रम – चरण II – ओडिशा

22.87

ग्रामीण विकास मंत्रालय (डीडीयू-जीकेवाई)

कार्यान्वयन जारी

6.

कनिनाली और तालचुआ, ओडिशा में रोपैक्स जेटी और संबद्ध सुविधाएं

110.06

बंदरगाह विभाग, ओडिशा सरकार

कार्यान्वयन जारी

 

अनुलग्नक-II

क्रम संख्या

परियोजना का नाम

परियोजना लागत (करोड़ रु. में)

1

पारादीप में बीओटी बर्थ के लिए रेल संपर्क का विकास

79.70

2

पारादीप बंदरगाह पर बीओटी आधार पर ईक्यू1-ईक्यू2 और ईक्यू3 बर्थों का मशीनीकरण

1438.00

3

2 हार्बर मोबाइल क्रेन – पारादीप

70.00

4

आरएफआईडी – पारादीप

10.00

5

पारादीप बंदरगाह पर आईडब्ल्यूटी टर्मिनल का विकास

80.00

6

कंटेनर स्कैनर – पीपीटी

40.00

7

पारादीप बंदरगाह पर बीओटी आधार पर कंटेनर सहित स्वच्छ कार्गो को संभालने के लिए बहुउद्देश्यीय बर्थ

431.00

8

पारादीप मछली पकड़ने के बंदरगाह पर महानदी नदी के मुहाने की ड्रेजिंग

21.00

9

बीओटी आधार पर डीप ड्राफ्ट लौह अयस्क निर्यात बर्थ – पारादीप

740.00

10

पारादीप में बीओटी आधार पर नया डीप ड्राफ्ट कोयला आयात बर्थ

656.00

11

पारादीप में दक्षिण तेल जेटी पर एलपीजी टर्मिनल

690.00

12

पीपीटी पर आईओएचपी और एमसीएचपी की कनेक्टिविटी

66.47

13.

पारादीप बंदरगाह पर 25 एमटीपीए क्षमता के आंतरिक बंदरगाह सुविधाओं के गहरीकरण और अनुकूलन सहित पश्चिमी गोदी का विकास

3005.00

14.

पारादीप बंदरगाह के लिए दूसरे निकास द्वार के रूप में सड़क सह फ्लाईओवर का उपयोग

93.00

15.

पारादीप बंदरगाह पर बीओटी आधार पर पूंजी ड्रेजिंग

86.00

 

यह जानकारी केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में दी।

*****

एमजी/केसी/वीएस


(Release ID: 2085503) Visitor Counter : 20


Read this release in: English , Urdu