रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय
उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना चिकित्सा उपकरणों के स्वदेशी निर्माण को बढ़ावा देने और घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई है
योजना का कुल वित्तीय परिव्यय 3,420 करोड़ रुपये है, जिसका उत्पादन अवधि वित्त वर्ष 2022-2023 से वित्त वर्ष 2026-27 तक है
इस योजना के तहत 19 ग्रीन-फील्ड परियोजनाएं शुरू की गई हैं और उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरणों सहित 44 उत्पादों का उत्पादन शुरू हो गया है, जिन्हें पहले देश में आयात किया जाता था
Posted On:
17 DEC 2024 5:56PM by PIB Delhi
भारत सरकार ने 2020 में चिकित्सा उपकरणों के घरेलू विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना शुरू की, जिसका उद्देश्य स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देना है। इस योजना का कुल वित्तीय परिव्यय 3,420 करोड़ रुपये है, जिसका उत्पादन अवधि वित्त वर्ष 2022-2023 से वित्त वर्ष 2026-27 तक है। यह योजना भारत में निर्मित और योजना के चार लक्षित खंडों के अंतर्गत आने वाले चिकित्सा उपकरणों की वृद्धिशील बिक्री पर 5% की दर से चयनित कंपनियों को पांच (5) वर्षों की अवधि के लिए प्रोत्साहन प्रदान करती है।
इस योजना के तहत 19 ग्रीन-फील्ड परियोजनाएं शुरू की गई हैं और 44 उत्पादों का उत्पादन शुरू किया गया है, जिसमें लीनियर एक्सेलरेटर, एमआरआई मशीन, सीटी-स्कैन, मैमोग्राम, सी-आर्म्स, अल्ट्रासाउंड मशीन आदि जैसे उच्च स्तरीय चिकित्सा उपकरण शामिल हैं, जिन्हें पहले देश में आयात किया जाता था। सितंबर, 2024 तक इस योजना के तहत आवेदकों द्वारा की गई संचयी बिक्री 8,039.63 करोड़ रुपये है (जिसमें 3,844.01 करोड़ रुपये का निर्यात शामिल है)।
इस योजना के अंतर्गत गुजरात राज्य में अब तक चार ग्रीनफील्ड परियोजनाएं स्थापित की गई हैं। परियोजनाओं का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।
अनुलग्नक
क्र. सं.
|
आवेदक का नाम
|
उत्पाद
|
परियोजना का स्थान
|
1
|
एनविज़न साइंटिफिक प्राइवेट लिमिटेड
|
- स्टंट्स
- पीटीसीए बैलून कैथेटर
|
सूरत, गुजरात
|
2
|
मेरिल हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड
|
- हिप प्रत्यारोपण
- घुटना प्रत्यारोपण
- आघात प्रत्यारोपण
|
वापी, गुजरात
|
3
|
मेरिल लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड
|
- हृदय वाल्व
- स्टंट्स
- पीटीसीए बैलोन कैथेटर
|
वापी, गुजरात
|
4
|
सहजानंद मेडिकल टेक्नोलॉजीज
प्राइवेट लिमिटेड
|
- हृदय वाल्व,
- स्टेंट,
- पीटीसीए बैलून डायलेटेशन कैथेटर
- हार्ट ऑक्लुडर्स
|
सूरत, गुजरात
|
यह जानकारी केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/केसी/जीके
(Release ID: 2085500)
Visitor Counter : 50