विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
एसटीईएम को आगे बढ़ाना: आईआईटी रोपड़ ने अत्याधुनिक टिंकरर्स लैब का उद्घाटन किया
Posted On:
17 DEC 2024 5:22PM by PIB Delhi
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रोपड़ को अपनी नई डॉ. रणबीर सिंह टिंकरर्स लैब (टीएल) के उद्घाटन की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जो अत्याधुनिक सुविधा है। इसे अगली पीढ़ी के इंजीनियरों और नवप्रवर्तकों को प्रेरित और पोषित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह मेकर स्पेस चौबीस घंटे सभी छात्रों के लिए सुलभ है और इसे परोपकारी डॉ. रणबीर सिंह के दान के माध्यम से मेकर भवन फाउंडेशन (एमबीएफ) से वित्त पोषण द्वारा संभव बनाया गया है।
उद्घाटन समारोह परिसर में हुआ और इसमें शिक्षक, छात्र और अतिथि शामिल हुए। यह आयोजन आईआईटी रोपड़ में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम है।
डॉ रणबीर सिंह टिंकरर्स लैब सिर्फ कार्यक्षेत्र से कहीं अधिक है; यह महत्वाकांक्षी इंजीनियरों, नवप्रवर्तकों और निर्माताओं के लिए रचनात्मक केंद्र है। यह प्रयोगशाला छात्रों को प्रौद्योगिकी को न केवल स्कूल में विषय के रूप में देखने के लिए प्रोत्साहित करती है, बल्कि युवा इंजीनियरों के लिए रचनात्मकता और भविष्य केंद्रित कौशल के लिए शक्तिशाली उपकरण के रूप में भी है। इसका पर्यावरण छात्रों को अन्वेषण और प्रयोग करने के लिए सशक्त बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिससे उन्हें अपने विचारों को वास्तविक दुनिया के उत्पादों में बदलने, निर्माण करने और नया करने की अनुमति मिलती है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के मानद पूर्व छात्र (ला कासा) डॉ. रणबीर सिंह, टिंकरर्स लैब आईआईटी रोपड़ के लिए प्रमुख दानदाता हैं। उन्होंने उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हमारे युवाओं के भविष्य में निवेश करना महत्वपूर्ण है। टिंकरर्स लैब छात्रों को अपने विचारों को वास्तविकता में बदलने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करेगी। मुझे आशा है कि यह सुविधा प्रवेश करने वाले सभी लोगों में रचनात्मकता की चिंगारी प्रज्ज्वलित करेगी।"
यह प्रयोगशाला अत्याधुनिक उपकरणों और प्रौद्योगिकी से सुसज्जित है। यहाँ छात्रों को दिन के किसी भी समय प्रयोग करने और अपने प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलेगा। यह खुली पहुंच उन्हें मानक शैक्षणिक घंटों से परे स्वतंत्र रूप से अपने विचारों की खोज करने में मदद करेगी, जिससे मूल और अभिनव परियोजनाएं सामने आएंगी।
आईआईटी रोपड़ के निदेशक डॉ. राजीव आहूजा ने इस तरह की पहल के महत्व पर बल देते हुए कहा, “आईआईटी रोपड़ में, हम व्यावहारिक सीखने की शक्ति में विश्वास करते हैं। डॉ. रणबीर सिंह टिंकरर्स लैब नवाचार के लिए उत्प्रेरक के रूप में काम करेगी और यह ऐसी जगह होगी जहां छात्र व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं जो उनकी शैक्षणिक गतिविधियों को पूरा करता है।
मेकर भवन फाउंडेशन के समर्थन और आईआईटी रोपड़ के समर्पण के साथ, डॉ रणबीर सिंह टिंकरर्स लैब ऐसा परिवर्तनकारी स्थान बनने के लिए तैयार है जहां रचनात्मकता इंजीनियरिंग से मिलती है, और जहां भविष्य के नेता कल की तकनीक को आकार देने के लिए आवश्यक कौशल विकसित कर सकते हैं।
डॉ रणबीर सिंह का परिचय
डॉ. रणबीर सिंह ने नॉर्थ कैरोलिना स्टेट यूनिवर्सिटी से पीएचडी और एमएस डिग्री प्राप्त की; और 1990 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली से बी.टेक की डिग्री प्राप्त की। 2004 में उन्होंने जेनेसिक सेमीकंडक्टर इंक की स्थापना की, जिसने सिलिकॉन कार्बाइड आधारित कई प्रकार के बिजली उपकरणों के व्यावसायीकरण का बीड़ा उठाया। कंपनी को अगस्त 2022 में नेविटास सेमीकंडक्टर (NASDAQ:NVTS) के साथ सफलतापूर्वक अधिग्रहण/विलय कर लिया गया। अपने करियर के दौरान, उन्होंने महत्वपूर्ण समझ विकसित की है और SiC पावर उपकरणों की विस्तृत श्रृंखला पर पेपर प्रकाशित कराए हैं और विभिन्न रेफरीड पत्रिकाओं में 200 से अधिक प्रकाशनों का सह-लेखन किया है। वे कॉन्फ़्रेंस प्रोसीडिंग्स, साइंस डायरेक्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तक और 40 अमरीकी और विदेशी पेटेंटों के आविष्कारक हैं। 2012 में, ईई टाइम्स ने उन्हें "अगली पीढ़ी के इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की नींव बनाने वाले चालीस इनोवेटर्स" में नामित किया था।
मेकर भवन फाउंडेशन का परिचय
मेकर भवन फाउंडेशन (एमबीएफ) का गठन 2019 में यूएस 501 (सी) 3 सार्वजनिक चैरिटी के रूप में भारतीय विज्ञान और इंजीनियरिंग कॉलेजों में एसटीईएम शिक्षा को आधुनिक बनाने और सक्रिय रूप से सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने और प्रतिभाशाली निर्माताओं - छात्रों और संकायों का पोषण करने की दृष्टि से किया गया था। इससे छात्रों को यथार्थवादी इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट बनाना सीखने में मदद मिलती है जो वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करते हैं, वे आविष्कारशील मानसिकता विकसित करते हैं, और जीवन भर सीखने के लिए आवश्यक सॉफ्ट कौशल और आदतें हासिल करते हैं। एमबीएफ लोगों और समाज की वास्तविक जीवन की जरूरतों के लिए शिक्षा को अधिक प्रासंगिक और उत्तरदायी बनाने के लिए भारत में विभिन्न संस्थानों, इसके संकाय और छात्रों के साथ काम करता है।
******
एमजी/केसी/पीके/डीए
(Release ID: 2085418)
Visitor Counter : 54