रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एडमिरल कप सेलिंग रेगाटा का 13वां संस्करण भारतीय नौसेना अकादमी में संपन्न हुआ


टीम रूस ने प्रतिष्ठित एडमिरल कप 24 जीता

प्रविष्टि तिथि: 14 DEC 2024 7:30PM by PIB Delhi

एडमिरल कप’ सेलिंग रेगाटा का 13वां संस्करण शुक्रवार 13 दिसंबर 24 को भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला के एट्टीकुलम बीच पर एक शानदार समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ। लेफ्टिनेंट गोरकुनोव पेट्र लिइच और कैडेट लोशिचिनिना पोलिना व्लादिस्लावोवना द्वारा प्रतिनिधित्व की गई रूस की टीम ने एडमिरल कप 24 जीता। मिडशिपमैन कार्लो लियोनार्डो और एनसाइन कैमिला बर्नबेई द्वारा प्रतिनिधित्व की गई इटेलियन टीम उपविजेता रही और एसएलटी जपमान अवतार और कैडेट पीके रेड्डी द्वारा प्रतिनिधित्व की गई टीम इंडिया/आईएनए ‘ए’ तीसरे स्थान पर रही। रूस के लेफ्टिनेंट गोरकुनोव पेट्र लिइच पुरुष वर्ग में व्यक्तिगत पोजिशन में पहले स्थान पर रहे, इसके बाद सिंगापुर के लेफ्टिनेंट डेरियस ली खेंग वी और ग्रीस के एनसाइन पप्पस विसारियन एचएन क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। इटली की एनसाइन कैमिला बर्नबेई ने महिला वर्ग में व्यक्तिगत पोजिशन में पहला स्थान प्राप्त किया, उसके बाद रूस की कैडेट लोशिचिनिना पोलिना व्लादिस्लावोवना और भारत की एसएलटी ईशा शाह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि, वाइस एडमिरल सीआर प्रवीण नायर, कमांडेंट, आईएनए ने 'एडमिरल कप', रनर अप ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए।

एडमिरल कप में 9 से 13 दिसंबर 24 तक आयोजित रेस के दिवसों में लेजर रेडियल नौकाओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली नौकायन दौड़ देखी गई। 14 महिला प्रतिभागियों सहित कुल 53 प्रतिभागियों ने चुनौतीपूर्ण हवा और मौसम की स्थिति में लेजर रेडियल में अपने नौकायन कौशल का प्रदर्शन किया, क्योंकि पिछले चार दिनों की दौड़ में अपनी नावों से हर गाँठ निचोड़ा।

2010 में अपनी शुरुआत के बाद से इस आयोजन ने काफी लोकप्रियता हासिल की है। एडमिरल कप सेलिंग रेगाटा 2024 के 13वें संस्करण में 25 देशों और भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला की भारतीय टीमों ने भाग लिया।

 

पांच दिवसीय आयोजन के दौरान प्रतिस्पर्धी रेसिंग के अलावा, विदेशी टीमें और उनके साथ आए अधिकारी विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए, जिनमें भारतीय नौसेना अकादमी में स्थित प्रशिक्षण और खेल सुविधाओं का दौरा, माउंट डिल्ली की फिटनेस ट्रेक और भारत की समृद्ध परंपराओं, भाषाओं, संस्कृति, नृत्य और कला रूपों को प्रदर्शित करने वाला एक सांस्कृतिक पैकेज शामिल था। यह आयोजन 13 दिसंबर 2024 को समापन समारोह के साथ एक शानदार ढंग के साथ सम्‍पन्‍न हुआ।

***

एमजी/केसी/आईएम/एसके


(रिलीज़ आईडी: 2084585) आगंतुक पटल : 260
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu