भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
सीसीआई ने इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-IV में वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
10 DEC 2024 8:54PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड-IV में शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
इंडिया बिजनेस एक्सीलेंस फंड - IV (अधिग्रहणकर्ता) भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड के साथ पंजीकृत एक श्रेणी II वैकल्पिक निवेश फंड है। यह मुख्य रूप से इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड इंस्ट्रूमेंट्स और/या डेट और/या मेजेनाइन या भारतीय या भारत से संबंधित कंपनियों के अन्य इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है। यह एक क्षेत्र-विशिष्ट फंड है जो मध्यम आकार की कंपनियों को विकास पूंजी प्रदान करता है।
वीवीडीएन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (टारगेट) इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण सेवाएं (ईएमएस)/मूल डिजाइन विनिर्माण (ओडीएम) सेवाएं प्रदान करने के व्यवसाय में लगी हुई है। टारगेट निम्नलिखित व्यावसायिक क्षेत्रों में घरेलू और वैश्विक दोनों ग्राहकों को अपनी ईएमएस/ओडीएम सेवाएँ प्रदान करता है: 5जी, नेटवर्किंग और वाई-फाई, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, कैमरा-आधारित समाधान, क्लाउड-आधारित समाधान और डेटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर।
प्रस्तावित संयोजन, इक्विटी शेयरों की द्वितीयक शेयर खरीद और अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर की सदस्यता के संयोजन के माध्यम से लक्ष्य में अधिग्रहणकर्ता द्वारा शेयरधारिता के अधिग्रहण से संबंधित है (प्रस्तावित संयोजन)।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में जारी किया जाएगा।
************
एमजी/केसी/डीवी
(Release ID: 2084577)
Visitor Counter : 11