अणु ऊर्जा विभाग
azadi ka amrit mahotsav

संसद प्रश्न: परमाणु ऊर्जा केन्द्रन

Posted On: 12 DEC 2024 6:12PM by PIB Delhi

वर्ष 2023-24 में परमाणु ऊर्जा केन्‍द्रों द्वारा 47971 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया तथा देश के कुल बिजली उत्पादन में इनका योगदान लगभग 2.8 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2031-32 तक क्रमिक रूप से स्थापित की जाने वाली परमाणु विद्युत परियोजनाओं का विवरण इस प्रकार है:

राज्य

जगह

परियोजना

क्षमता (मेगावाट)

निर्माणाधीन/वर्तमान में चल रही परियोजनाएं

राजस्थान

रावतभाटा

आरएपीपी-7 और 8

2 X 700

तमिलनाडु

कुडनकुलम

केकेएनपीपी-3 और  4

2 X 1000

केकेएनपीपी-5 और 6

2 X 1000

कलपक्कम

पीएफबीआर#

1 X 500

हरियाणा

गोरखपुर

जीएचएवीपी-1और 2

2 X 700

पूर्व-परियोजना गतिविधियों के अंतर्गत परियोजनाएं

कर्नाटक

कैगा

कैगा-5 और 6

2 X 700

हरियाणा

गोरखपुर

जीएचएवीपी– 3 और 4

2 X 700

मध्य प्रदेश

चुटका

चुटका-1 और 2

2 X 700

राजस्थान

माही बांसवाड़ा

माही बांसवाड़ा-1 और 2

2 X 700

माही बांसवाड़ा-3 और 4

2 X 700

#भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम (भाविनी) द्वारा कार्यान्वित

सरकार ने तमिलनाडु के कलपक्कम में एफबीआर 1 एवं 2 परियोजना की 2 x 500 मेगावाट की दो इकाइयों के लिए परियोजना-पूर्व गतिविधियां चलाने की मंजूरी दे दी है, जिसका कार्यान्वयन भारतीय नाभिकीय विद्युत निगम (भाविनि) द्वारा किया जाएगा।

अनुलग्नक

राज्य

जगह

इकाई

क्षमता (मेगावाट)

महाराष्ट्र

तारापुर

टीएपीएस-1&

160

टीएपीएस-2&

160

टीएपीएस-3

540

टीएपीएस-4

540

राजस्थान

रावतभाटा

आरएपीएस-1@

100

आरएपीएस-2

200

आरएपीएस-3

220

आरएपीएस-4

220

आरएपीएस-5

220

आरएपीएस-6

220

तमिलनाडु

कलपक्कम

एमएपीएस-1&

220

एमएपीएस-2

220

कुडनकुलम

केकेएनपीपी-1

1000

केकेएनपीपी-2

1000

उत्‍तर प्रदेश

नरौरा

एनएपीएस-1

220

एनएपीएस-2

220

गुजरात

काकरापार

केएपीएस-1

220

केएपीएस-2

220

केएपीएस-3

700

केएपीएस-4

700

कर्नाटक

कैगा

केजीएस-1

220

केजीएस-2

220

केजीएस-3

220

केजीएस-4

220

@ आरएपीएस-1 को तकनीकी-आर्थिक मूल्यांकन के लिए बंद रखा गया है

&टीएपीएस-1&2 और एमएपीएस-1 वर्तमान में परियोजना की स्थिति में हैं।

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

***

एमजी/केसी/बीयू/वाईबी


(Release ID: 2084133) Visitor Counter : 34


Read this release in: English , Urdu