वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
श्री पीयूष गोयल ने उद्योग जगत के अग्रणियों से कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसरों के जरिए दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने का आग्रह किया
श्री गोयल ने व्यापक समावेशन के लिए दिव्यांगजनों के खेल महोत्सवों को प्रोत्साहित करने का सुझाव दिया
Posted On:
12 DEC 2024 8:27PM by PIB Delhi
उद्योगों को ब्रेल लिपि में कौशल विकास उपलब्ध कराने के बारे में चिंतन करना चाहिए और उनके लिए भी, जो शारीरिक रूप से अक्षम हैं। यह बात केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में बीएमएल मुंजाल अवार्ड्स 2024 में अपने संबोधन के दौरान कही। राष्ट्र को कुशल बनाने और शारीरिक रूप से अक्षम नागरिकों को सक्षम बनाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान का हवाला देते हुए, श्री गोयल ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्योग जगत के अग्रणियों से दिव्यांगजनों को कौशल विकास में मदद करने का आग्रह किया।
उन्होंने यह भी कहा कि कुछ ऐसे कौशल विकसित करने की जरूरत है जो उन्हें स्वावलंबी बनने में मदद करेंगे। एसईईपीजेड के उदाहरण का उल्लेख करते हुए, जहां 1500 दृष्टिबाधित बच्चों को रत्न और आभूषण क्षेत्र की ओर से एक ही उद्योग में नौकरियों के लिए प्रशिक्षित किया जाता है, श्री गोयल ने प्रतिभागियों को दिव्यांगजनों को उनकी ताकत की पहचान करके और उन्हें रोजगार योग्य बनाकर सक्षम बनाने को एक मिशन के रूप में लेने का सुझाव दिया। शिकायत केंद्र और उपभोक्ता सहायता केंद्र ऐसे क्षेत्र हैं जहां दिव्यांगजन काम कर सकते हैं, यहां तक कि खेल में भी। उन्होंने कहा कि हम उनको और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए दिव्यांगजन खेल उत्सवों को भी बढ़ावा दे सकते हैं।
हीरो समूह की स्थापना से लेकर वर्तमान तक की यात्रा पर लिखी पुस्तक 'द मेकिंग ऑफ हीरो' के बारे में बोलते हुए, मंत्री ने ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में भारत को वैश्विक स्तर पर ले जाने के कंपनी के प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने ब्रेल लिपि में पुस्तक का विमोचन करने के लिए आयोजकों की भी सराहना की। यह प्रयास दिव्यांगजनों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा, उन्होंने कहा। इसके साथ ही, उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह पुस्तक कई उद्यमियों को नौकरी देने वाला बनने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि 1.4 बिलियन लोगों की सामूहिक प्रतिबद्धता भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी और ऐसा तब होगा जब वे बड़ी आकांक्षाएं रखेंगे।
उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों से विकसित भारत की यात्रा में पुरस्कार समारोह में स्टार्टअप और युवा संगठनों को शामिल करने का आग्रह किया।
***
एमजी/केसी/एमएम
(Release ID: 2084013)
Visitor Counter : 85