पर्यटन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रसाद योजना और स्वदेश दर्शन योजना

Posted On: 12 DEC 2024 5:44PM by PIB Delhi

पर्यटन मंत्रालय ने पर्यटकों की सुविधा, पहुंच, सुरक्षा, स्वच्छता के लिए  सुनियोजित पर्यटन बुनियादी ढांचे की उपलब्धता के माध्यम से पर्यटकों के तीर्थयात्रा और आध्यात्मिक अनुभव को फिर से जीवंत करने के उद्देश्य से 2014-15 में प्रसाद (तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्धन अभियान) योजना शुरू की। एकीकृत, समावेशी और सतत विकास के माध्यम से तीर्थ/विरासत शहर की आत्मा का अनुभव कराना और उसे पुनर्जीवित/संरक्षित करना भी इसका उद्देश्‍य है। इस योजना के तहत, मंत्रालय आध्यात्मिक स्थलों पर पर्यटन बुनियादी ढांचे के विकास के लिए राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासनों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

पर्यटन मंत्रालय ने देश में पर्यटन सुविधाओं को बढ़ाने, देश की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा देने, स्थायी तरीके से पर्यटक आकर्षण बढ़ाने और स्थानीय लोगों के बीच जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से वर्ष 2014-15 में स्वदेश दर्शन योजना (एसडीएस) शुरू की। समुदायों को पर्यटन के महत्व आदि के बारे में बताया जाता है। इस योजना के तहत राज्य/केंद्रशासित प्रदेश प्रशासन/केंद्रीय एजेंसियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इसके अलावा, पर्यटन मंत्रालय ने टिकाऊ और जिम्मेदार गंतव्यों को विकसित करने के उद्देश्य से स्वदेश दर्शन योजना को स्वदेश दर्शन 2.0 (एसडी2.0) के रूप में लागू किया।

पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत एक उप-योजना 'चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी)' के लिए दिशानिर्देश भी जारी किए हैं। इस उप-योजना का उद्देश्य पर्यटक अनुभव को बढ़ाने के लिए गंतव्य का समग्र विकास करना है।  मंत्रालय ने देश में सीबीडीडी के तहत 42 गंतव्यों की पहचान की है जिनमें तमिलनाडु में 'तंजावुर' और 'रामेश्वरम द्वीप' शामिल हैं।

उपर्युक्त योजनाओं के तहत तमिलनाडु में पहचाने गए स्थलों/गंतव्यों, स्वीकृत परियोजनाओं, स्वीकृत धनराशि, आवंटन और उपयोग का विवरण अनुलग्नक में दिया गया है।

प्रसाद योजना के शुभारंभ के बाद से, मंत्रालय ने तमिलनाडु में दो परियोजनाओं सहित देश भर में 1646.99 करोड़ रुपये की लागत से कुल 48 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

इसके अलावा, उक्त योजना के तहत विकास के लिए एक परियोजना "तमिलनाडु में आठ नवग्रह मंदिर सर्किट का विकास" की पहचान की गई है।

यह जानकारी केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

अनुलग्नक

 

तमिलनाडु में प्रसाद योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण

(करोड़ रुपये में)

क्र. सं.

परियोजना का नाम

 

स्‍वीकृति वर्ष

 

स्वीकृत राशि

राशि जारी

उपयोग की गई राशि

1

कांचीपुरम का विकास 

2016-17

13.99

13.99

13.99

2

वेलंकनी का विकास

2016-17

4.86

4.86

4.86

 

तमिलनाडु में प्रसाद के तहतह पहचाने गए स्‍थलों का विवरण

 

राज्‍य

पहचाने गए स्‍थल

तमिलनाडु

तमिलनाडु में 8 स्थानों पर नवगृह मंदिर:

1. श्री कैलासनाथर मंदिर, थिंगलूर, तंजावुर जिला

2. गुरु भगवान मंदिर, अलंगुडी, तंजावुर जिला

3. श्री नागनाथर मंदिर, तिरुनागेश्वरम, तंजावुर जिला

4. श्री सूर्यनार मंदिर, तिरुविदाईमरुथुर, सूर्यनारकोविल, तंजावुर जिला

5. श्री अग्निश्वर मंदिर, कंजानूर, तंजावुर जिला

6. श्री वैथीश्वरन मंदिर, वैथीश्वरनकोविल, मयिलादुथुराई जिला

7. श्री नागनाथस्वामी मंदिर, कीलापेरुमपल्लम, मयिलादुथुराई जिला

8. सुवेथारनेश्वर मंदिर, थिरुवेंकाडु, मयिलादुथुराई जिला

 

 

तमिलनाडु में स्‍वदेश दर्शन स्‍कीम के तहत स्‍वीकृत परियोजनाओं का विवरण

(करोड़ रुपए में)

राज्य

सर्किट का नाम/वर्ष

परियोजना का नाम

स्वीकृत राशि

राशि जारी

उपयोग की गई राशि

तमिलनाडु

तटीय सर्किट

2016-17

(चेन्नई-मामामल्लापुरम-रामेश्वरम-मनपाडु-कन्याकुमारी) का विकास

 

73.13

71.03

71.03

 

पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत स्वीकृत परियोजनाओं की सूची

राज्य

गंतव्य

अनुभव का नाम

स्वीकृत लागत (करोड़ रुपए)

स्‍वीकृति की तारीख

तमिलनाडु

मामल्लापुरम

शोर मंदिर में अद्भुत अनुभव

30.02

29-02-2024

 

पर्यटन मंत्रालय की स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत पहचाने गए स्थलों की सूची

राज्य

चयनित/पहचाने गए गंतव्‍य

तमिलनाडु

मामल्लापुरम, नीलगिरी

******

एमजी/केसी/पीके


(Release ID: 2083959) Visitor Counter : 129


Read this release in: English , Urdu , Tamil