सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

देश भर में आधिकारिक आंकड़ों के आसान प्रसार के लिए ई-सांख्यिकी पोर्टल, डेटा के प्रबंधन और साझाकरण के लिए व्यापक प्रणाली प्रदान करता है

Posted On: 11 DEC 2024 4:11PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) गैर-नमूना त्रुटियों को कम करते हुए लक्षित जनसंख्या से सटीक और विश्वसनीय डेटा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए, विभिन्न सांख्यिकीय आंकड़ों में सटीक और अच्छी तरह से परिभाषित तंत्र नियोजित किए जाते हैं, जो उनकी प्रभावशीलता को बढ़ाने के लिए विकसित आवश्यकताओं, प्रतिक्रिया और कार्यप्रणाली में प्रगति के आधार पर समय-समय पर सुधार प्रक्रियाओं से गुजरते हैं।

डेटा संग्रह के चरण में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इन-बिल्ट सत्यापन तंत्र के साथ कंप्यूटर असिस्टेड पर्सनल इंटरव्यू (सीएपीआई) या वेब-आधारित एप्लिकेशन का उपयोग करके डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर प्राथमिक डेटा संग्रह किया जा रहा है। डेटा की सटीकता बहु-स्तरीय डेटा जांच और सत्यापन जांच से सुनिश्चित की जाती है। वैचारिक प्रश्नों के हल प्राप्त करने और डेटा की गुणवत्ता की निगरानी के लिए एक मजबूत प्रशिक्षण तंत्र का पालन किया जाता है। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय पारदर्शिता और सार्वजनिक जवाबदेही पर बहुत बल देता है। इसे सुनिश्चित करने के लिए, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय का ई-सांख्यिकी पोर्टल डेटा के प्रबंधन और साझा करने के लिए व्यापक प्रणाली उपलब्ध कराता है, जिससे देश भर में आधिकारिक आंकड़ों का प्रसार आसानी से होता है। इसका उद्देश्य नीति निर्माताओं, शोधकर्ताओं और आम जनता के लिए समय पर और मूल्यवान डेटा इनपुट उपलब्ध कराना है।

देश में सांख्यिकी प्रणाली के नियोजित विकास के लिए नोडल एजेंसी होने के नाते सांख्यिकी मंत्रालय डेटा गुणवत्ता के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार है जो अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों के बुनियादी दिशानिर्देशों का पालन करते हैं। एनएसओ, सांख्यिकी मंत्रालय सांख्यिकी के क्षेत्र में मानदंडों और मानकों को निर्धारित करता है और बनाए रखता है, जिसमें अवधारणाएं और परिभाषाएं, डेटा संग्रह की पद्धति, डेटा का प्रसंस्करण और परिणामों का प्रसार शामिल है। इस क्रम में, सांख्यिकी मंत्रालय ने अपना प्रकाशन किया है जिसका नाम है डेटा प्रसार: राष्ट्रीय मेटाडेटा संरचना (एनएमडीएस) राष्ट्रीय सांख्यिकी प्रणाली (एनएसएस) के हितधारकों के साथ उचित परामर्श के बाद तैयार किया गया है जिसका उद्देश्य एनएसएस में सामंजस्यपूर्ण गुणवत्ता रिपोर्टिंग को बढ़ावा देना है, और इस प्रकार प्रक्रियाओं और आउटपुट की क्रॉस-तुलना को सुविधाजनक बनाना है। यह प्रकाशन एनएसएस के सभी हितधारकों और अन्य लोगों पर भारतीय आधिकारिक आंकड़ों के निर्माता, संकलनकर्ता और प्रसारक के रूप में उनकी भूमिका के आधार पर लागू होता है।

आधिकारिक आंकड़ों की समीक्षा और उन्हें मान्य करने के उद्देश्य से, सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने समितियां/कार्य समूह (डब्ल्यूजी) गठित किए हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों, राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, शिक्षा, अनुसंधान, अर्थशास्त्र, वित्त आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ सदस्य शामिल हैं। इसके अलावा, ये समितियां तथा कार्य समूह, सरकारी व्यवस्था में काम करने वाले और बाहर के विषय विशेषज्ञों की सहायता भी ले सकते हैं और विशिष्ट आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए उन्हें सदस्य के रूप में सहयोजित कर सकते हैं। सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा प्रकाशित किए जा रहे आंकड़ों के बारे में उनकी प्रतिक्रिया को शामिल करने और उनकी समझ को बढ़ाने के लिए डेटा उपयोगकर्ताओं और हितधारकों के साथ नियमित संवाद भी आयोजित किए जाते हैं।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संस्कृति मंत्रालय के राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।  

****

एमजी/केसी/वीके/ओपी
 


(Release ID: 2083415) Visitor Counter : 47


Read this release in: English , Urdu