पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास पहल (पीएम-डेवआइन) के अंतर्गत परियोजनाएं

Posted On: 11 DEC 2024 3:37PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास पहल (पीएम-डेवआइन) की घोषणा एक नई केंद्रीय क्षेत्र योजना के रूप में की गई थी। इसका प्रारंभिक परिव्यय केंद्रीय बजट 2022-23 में 100 प्रतिशत केंद्रीय वित्त पोषण के साथ 1500 करोड़ रुपये का है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 12 अक्टूबर 2022 को वित्त वर्ष 2022-23 से वित्त वर्ष 2025-2026 की अवधि के लिए 6600 करोड़ रुपये के कुल परिव्यय के साथ इस योजना को मंजूरी दी थी।

इस योजना के अंतर्गत 30.11.2024 तक 4857.11 करोड़ रुपये की 35 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। पिछले तीन वर्षों के दौरान स्वीकृत परियोजनाओं और जारी की गई धनराशि का वर्षवार विवरण निम्नानुसार है:

वर्ष

स्वीकृत परियोजनाओं का विवरण

जारी की गई धनराशि

(करोड़ रुपए में)

परियोजनाओं की संख्या

परियोजनाओं की लागत

(करोड़ रुपए में)

2022-23

7

646.06

121.19

2023-24

18

3437.27

7.78

2024-25

(नवंबर 2024 तक)

10

773.78

540.29

इन '35' परियोजनाओं का विवरण, उनकी भौतिक प्रगति और पूरा होने की निर्धारित तिथि अनुलग्नक में दी गई है।

इस योजना के तहत 35 परियोजनाओं में से 28 परियोजनाओं को वर्ष 2023-24 और चालू वर्ष के दौरान ही मंजूरी दी गई है। किसी परियोजना के पूरा होने की सामान्य समय-सीमा कार्य सौंपे जाने के बाद 2 से 3 वर्ष है।

अनुलग्नक

क्र.सं.

परियोजना का नाम

राज्य सरकार/एजेंसी

भौतिक प्रगति

पूरा होने की इच्छित/निर्धारित तिथि

1

पश्चिम सिक्किम में पेलिंग से सांगा-चोलिंग तक यात्री रोपवे प्रणाली के लिए अंतर वित्त पोषण - 108.39 करोड़ रुपये की कुल लागत का 63.39 करोड़ रुपये (58 प्रतिशत) की लागत से।

सिक्किम

कार्य पूर्ण हुआ

लागू नहीं

2

दक्षिण सिक्किम में धाप्पर से भलेधुंगा तक पर्यावरण अनुकूल यात्री रोपवे (केबल कार) के लिए अंतर वित्त पोषण - 209.57 करोड़ रुपये की कुल लागत का 57.82 करोड़ रुपये (28 प्रतिशत) की लागत से।

सिक्किम

कार्य पूर्ण हुआ

लागू नहीं

3

मिजोरम के विभिन्न जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बांस संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए प्रायोगिक परियोजना - (i) 33.58 करोड़ रुपये की लागत से तुइरियल एयरफील्ड से उत्तरी चाल्तलांग (18 किमी); और (ii) 66.42 करोड़ रुपये की लागत से लेंगपुई से सैफाल बांस बागान (41 किमी)

मिजोरम

28 प्रतिशत

31-01-2025

4

एनईसीटीएआर आजीविका सुधार परियोजना (बहु-राज्य) - मूल्य-वर्धित उत्पादों के लिए केले के छद्म तने का उपयोग

एनईसीटीएआर

32 प्रतिशत

31-03-2025

5

पूर्वोत्तर भारत में वैज्ञानिक जैविक कृषि को बढ़ावा देना (बहु-राज्य)

एनईसीटीएआर

33 प्रतिशत

16-02-2026

6

पूर्वी नगालैंड में विशेष विकास से संबंधित आजीविका परियोजनाएं - (संख्या 22)

नगालैंड

30 प्रतिशत

31-12-2025

7

कामरूप जिले में 20 स्कूलों को उत्कृष्टता केंद्र के रूप में स्थापित करना

असम

55 प्रतिशत

30-11-2025

8

पूर्वोत्तर भारत, गुवाहाटी (असम) में बाल चिकित्सा और वयस्क हेमेटोलिम्फोइड कैंसर के प्रबंधन के लिए समर्पित सेवाओं की स्थापना

बीबीसीआई गुवाहाटी

8 प्रतिशत

31-03-2026

9

त्रिपुरा सरकार के विद्युत विभाग द्वारा त्रिपुरा में दूरदराज की बस्तियों को पक्के बिजली की आपूर्ति के लिए सौर माइक्रो ग्रिड की स्थापना

त्रिपुरा

30 प्रतिशत

31-12-2025

10

गुवाहाटी, असम में मां कामाख्या एक्सेस कॉरिडोर का विकास

असम

काम शुरू नहीं हुआ है

31-03-2026

11

असम के शिवसागर जिले में मेडिकल कॉलेज (100 प्रवेश) का निर्माण

असम

काम अभी शुरू हुआ है

31-03-2026

12

पश्चिमी गारो हिल्स जिले के तुरा में आईटी पार्क का निर्माण

मेघालय

23 प्रतिशत

27-05-2027

13

मणिपुर तकनीकी विश्वविद्यालय (एमटीयू), इंफाल पश्चिम जिले के लिए बुनियादी ढांचे का विकास

मणिपुर

25 प्रतिशत

25-01-2026

14

एजीएमसी और जीबीपी अस्पताल में 200 बिस्तरों वाले एमसीएच (मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य) विंग की स्थापना

त्रिपुरा

कार्य नहीं दिया गया

लागू नहीं

15

नशीली दवाओं के आदी लोगों के लिए एकीकृत पुनर्वास केंद्र की स्थापना।

त्रिपुरा

काम अभी-अभी शुरू हुआ है

31-12-2025

16

एलजीबी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को जोड़ने वाली मौजूदा 2 लेन सड़क को 4 लेन सड़क में उन्नत/चौड़ा करना - वीआईपी जंक्शन से धारापुर जंक्शन तक, जिसमें (i) धारापुर में 4 लेन ग्रेड सेपरेटेड जंक्शन (ii) एसओएस जंक्शन से मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग तक 2 लेन की अतिरिक्त सड़क और (iii) मौजूदा टर्मिनल बिल्डिंग से 2 लेन का अस्थायी निकास शामिल है। (पीडब्ल्यूडी)

असम

28 प्रतिशत

25-02-2026

17

अगरतला में डेंटल कॉलेज की स्थापना

त्रिपुरा

कार्य नहीं दिया गया

लागू नहीं

18

न्यू शिलांग टाउनशिप में नई चार लेन वाली सड़क का निर्माण और मौजूदा दो लेन वाली सड़क को चार लेन वाली सड़क में परिवर्तित करना, जिसमें साइकिल ट्रैक, उपयोगिता नलिकाएं, फुटपाथ आदि शामिल होंगे।

मेघालय

18 प्रतिशत

14-07-2026

19

इम्फाल के मंत्रिपुखरी में मणिपुर आईटी एसईजेड के प्रसंस्करण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे का विकास

मणिपुर

2 प्रतिशत

06-08-2026

20

मणिपुर में 60 बिस्तरों वाले राज्य मानसिक अस्पताल का निर्माण और उसे सुसज्जित करना

मणिपुर

काम शुरू नहीं हुआ है

06-10-2026

21

पश्चिमी का तरफ आइजोल बाईपास सड़क का निर्माण

मिजोरम

काम शुरू नहीं हुआ है

24-11-2026

22

टेक सिटी, गुवाहाटी में अन्य सरकारी एजेंसियों के सहयोग से इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) में डिजिटल डिजाइन और 3डी प्रिंटिंग उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव

एमट्रॉन

99 प्रतिशत

31-12-2024

23

त्सित्रोंगसे-दीमापुर में 220/132 केवी (2x100 एमवीए) और 132/33 केवी (2x50 एमवीए) उप-स्टेशन का निर्माण संबंधित लाइनों के साथ

नगालैंड

13 प्रतिशत

30-09-2026

24

दक्षिण सिक्किम के यांगंग के भालेधुंगा में स्काईवॉक परियोजना

सिक्किम

13 प्रतिशत

31-03-2026

25

पश्चिमी सिक्किम में पर्यटकों के आनंद के लिए सिंगशोर ब्रिज को ग्लास स्काईवॉक ब्रिज में परिवर्तित किया जाएगा

सिक्किम

11 प्रतिशत

31-03-2026

26

अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में राज्य कैंसर संस्थान की स्थापना

अरुणाचल प्रदेश

काम शुरू नहीं हुआ है

31-12-2026

27

धनमंजुरी विश्वविद्यालय (डीएमयू) के लिए बुनियादी ढांचे का विकास

मणिपुर

काम शुरू नहीं हुआ है

09-04-2026

28

पॉलिटेक्निक में शैक्षिक अवसंरचना/सुविधा विकास

नगालैंड

25 प्रतिशत

31-10-2025

29

सीआईएचएसआर में रेडिएशन ओन्कोलॉजी सेंटर का उन्नयन

नगालैंड

5 प्रतिशत

01-12-2025

30

डॉ. बी. बुरूआ कैंसर संस्थान (बीबीसीआई), गुवाहाटी, असम में कौशल विकास केंद्र की स्थापना

बीबीसीआई गुवाहाटी

कार्य नहीं दिया गया

लागू नहीं

31

मणिपुर की मिट्टी के बर्तन बनाने की विश्व की सबसे अनोखी कला लोंगपी ब्लैक पॉटरी को बढ़ावा देने के लिए कलाकार गांव की स्थापना

एनईएचएचडीसी

काम शुरू नहीं हुआ है

30-06-2026

32

वाखा, इम्फाल पूर्व में मणिपुर संस्कृति विश्वविद्यालय के लिए बुनियादी ढांचे का विकास।

मणिपुर

कार्य नहीं दिया गया

लागू नहीं

33

मॉकडोक, सोहरा में स्काईवॉक और पर्यटक केंद्र का विकास

मेघालय

कार्य नहीं दिया गया

लागू नहीं

34

मणिपुर के सुदूर एवं पहाड़ी जिलों में सुपर स्पेशियलिटी एवं सुनिश्चित स्पेशियलिटी स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना (बुनियादी ढांचा एवं उपकरण)

मणिपुर

कार्य नहीं दिया गया

लागू नहीं

35

पूर्वी सिक्किम के सिचेय में मेडिकल कॉलेज के लिए 100 छात्रों के वार्षिक प्रवेश हेतु गैप फंडिंग

सिक्किम

कार्य नहीं दिया गया

लागू नहीं

एएमटीआरओएन: असम इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड

बीबीसीआई : डॉ. भुवनेश्वर बुरूआ कैंसर संस्थान।

एनईसीटीएआर : उत्तर पूर्वी प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग एवं पहुंच केंद्र

एनईएचएचडीसी : उत्तर पूर्वी हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड

यह जानकारी केंद्रीय उत्तर पूर्वी क्षेत्र विकास राज्य मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।

****

एमजी/केसी/एके/एनजे
 


(Release ID: 2083306) Visitor Counter : 220


Read this release in: English , Urdu , Manipuri , Tamil