भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एमयूएफजी बैंक लिमिटेड द्वारा शिपरॉकेट प्राइवेट लिमिटेड की कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दी
Posted On:
03 DEC 2024 7:12PM by PIB Delhi
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने एमयूएफजी बैंक, लिमिटेड द्वारा शिपरॉकेट प्राइवेट लिमिटेड की कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित संयोजन में एमयूएफजी बैंक, लिमिटेड (अधिग्रहणकर्ता) द्वारा शिपरॉकेट प्राइवेट लिमिटेड (लक्ष्य) की कुछ शेयरधारिता के अधिग्रहण की परिकल्पना की गई है।
अधिग्रहणकर्ता जापान में निगमित है और यह मूल कंपनी मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप, इंक. (एमयूएफजी) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। यह भारत में बैंकिंग सेवाओं में लगी हुई है।
लक्ष्य एक लॉजिस्टिक्स प्लेटफ़ॉर्म संचालित करता है जिसके माध्यम से यह अपने प्लेटफ़ॉर्म पर सूचीबद्ध लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं के माध्यम से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अन्य व्यवसायों को लॉजिस्टिक्स सेवाएँ प्रदान करता है।
आयोग का विस्तृत आदेश बाद में दिया जाएगा।
**
एमजी/केसी/पीपी/आर
(Release ID: 2081927)
Visitor Counter : 19