गृह मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

आतंकवादी हमलों में भारतीय सैनिक शहीद

Posted On: 03 DEC 2024 5:33PM by PIB Delhi

पिछले तीन वर्षों में भारत-पाक सीमा पर आतंकवादी हमलों में हताहत हुए भारतीय सैनिकों का विवरण संलग्न है।

सरकार ने भारत-पाक सीमा सहित आतंकवाद के विरुद्ध ज़ीरो टालरेंस की नीति अपनाई है तथा सरकार का दृष्टिकोण आतंकवादी पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करना है। सरकार ने निम्नलिखित कई उपाय किए हैं, जिसके परिणामस्वरूप सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों पर नियंत्रण हुआ है:

(i) आतंकवाद से संबंधित सभी मामलों पर केंद्र और राज्य स्तर पर खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों के बीच घनिष्ठ और प्रभावी समन्वय।

(ii) मल्टी एजेंसी सेंटर (एमएसी) को सुदृढ़ बनाना तथा इसे 24x7 आधार पर कार्य करने के लिए संगठित करना, ताकि आतंकवाद से संबंधित सभी मामलों पर अन्य खुफिया एजेंसियों और राज्यों के साथ खुफिया जानकारी का उसी समय मिलान और आदान-प्रदान किया जा सके तथा राज्य और केंद्रीय एजेंसियों के बीच सूचना का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित किया जा सके।

(iii) आतंकवादी घटनाओं से निपटने के लिए राज्यों/संघ शासित प्रदेशों द्वारा विशेष बलों का गठन। ऐसी घटनाओं से निपटने में राज्यों की सहायता के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड को भी विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

(iv) आतंकवाद से संबंधित मामलों की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की स्थापना की गई है।

(v) केन्द्रीय एजेंसियों ने खुफिया जानकारी साझा करने और आतंकवादी मामलों की जांच के संबंध में राज्य बलों के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

(vi) आतंकवादी घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बलों का बहुआयामी दृष्टिकोण है, जिसके तहत सीमाओं पर चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करना, नियमित गश्त करना, सुरंग खोदने से रोकने के लिए अभ्यास करना, नाके लगाना तथा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर निगरानी चौकियां तैनात करना शामिल है।

(vii) अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा बाड़ के रूप में भौतिक अवसंरचना का निर्माण और रखरखाव किया गया है तथा अंधेरे के दौरान क्षेत्र को रोशन करने के लिए सीमा पर फ्लड लाइटें लगाई गई हैं।

(viii) कमजोर सीमा चौकियों की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है तथा अतिरिक्त जनशक्ति, विशेष निगरानी उपकरण और अन्य बल गुणक तैनात करके उन्हें मजबूत किया जाता है।

(ix) संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (सीआईबीएमएस) के रूप में एक तकनीकी समाधान लागू किया गया है।

(x) सीमा सुरक्षा बलों को सख्त सतर्कता और निगरानी बनाए रखने तथा घुसपैठ रोकने के लिए हर संभव कदम उठाने का परामर्श।

 

अनुलग्नक

हताहत भारतीय सैनिकों की संख्या:

एस/सं.

वर्ष

संख्या

1.

2021

04 (एलओसी पर)

2.

2022

01 (एलओसी पर)

3.

2023

00

(स्रोत: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर)

यह बात गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।

******

एमजी/केसी/पीएस


(Release ID: 2081894) Visitor Counter : 65


Read this release in: English , Urdu , Tamil